20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में छड़ लदा ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलटा, तीन मजदूरों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

गया में देर शाम एक ओवर लोडेड छड़ लदा ट्रैक्टर करमौनी के समीप पलट गया. इसमें ट्रैक्टर पर बैठे पांच मजदूर में तीन की मौत छड़ के नीचे दब जाने से हो गयी, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गये.

गया: डोभी-गया मुख्य मार्ग में शनिवार को पिपरा-बजौरा से गया शहर जा रहा ओवरलोडेड छड़ लदा ट्रैक्टर करमौनी के समीप पलट गया. इसमें ट्रैक्टर पर बैठे पांच मजदूर में तीन की मौत छड़ के नीचे दब जाने से हो गयी, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गये.

मृतकों की पहचान की गयी

मरने वालों की पहचान मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के खरांटी गांव के रहनेवाले महावीर यादव के बेटे अर्जुन कुमार, विनोद दास के बेटे विक्रम कुमार व मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के बेलाही गांव के रहनेवाले बालेश्वर यादव के बेटे अजय यादव के रूप में की गयी है. घटना के बाद मौके पर लोगों की चीख-पुकार मच गयी.

मृतकों की सूची

  • अर्जुन कुमार

  • विक्रम कुमार

  • अजय यादव

आक्रोशित लोगों ने सड़क को किया जाम

इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. इसके बाद डोभी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम हटवाया. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया. ट्रैक्टर और छड़ को जेसीबी के माध्यम से सड़क से हटाया गया.

मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हुआ

डोभी थाना पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों और घायलों के परिजनों को दे दी है. घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि उनके परिवार का कमाऊ सदस्य के गुजरने से उनपर रोटी की संकट आ गयी है. परिजनों ने सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की है.

परिवहन विभाग ने सभी जिले के डीएम को लिखा पत्र

परिवहन विभाग के मुताबिक कोहरे के दौरान सड़क दुर्घटनाएं अधिक होती हैं. 2020 में कोहरे के दौरान 900 व 2021 में 1004 लोगों की मौत हुई थी. इस कारण विभाग ने निर्णय लिया है कि कोहरे में सुरक्षित वाहन परिचालन के लिए जिला स्तर पर सभी जगहों पर रेफ्लिेक्टिव टेप की जांच करायी जाये, ताकि सड़क दुर्घटनाएं कम हों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें