शुरू हुआ साझा ऑपरेशन
सासाराम(ग्रामीण) : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर रोहतास पुलिस ने कैमूर पहाड़ी पर सीमावर्ती प्रदेशों की पुलिस के साथ कांबिंग ऑपरेशन की शुरुआत की है. अभियान में जिला पुलिस के अलावा सीआरपीएफ की दो कंपनियों व बीएसएफ की एक कंपनी की तैनाती की गयी है. पुलिस छावनी में तब्दील कैमूर पहाड़ी के […]
सासाराम(ग्रामीण) : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर रोहतास पुलिस ने कैमूर पहाड़ी पर सीमावर्ती प्रदेशों की पुलिस के साथ कांबिंग ऑपरेशन की शुरुआत की है. अभियान में जिला पुलिस के अलावा सीआरपीएफ की दो कंपनियों व बीएसएफ की एक कंपनी की तैनाती की गयी है.
पुलिस छावनी में तब्दील कैमूर पहाड़ी के ऊपर व उसकी तलहट्टियों में ऑपरेशन चलाया जा रहा है. साथ ही, जिले के मैदानी भागों में कांबिंग ऑपरेशन का जिम्मा एसटीएफ व जिला पुलिस को सौंपी गयी है. अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मोहम्मद सुहैल ने बताया कि सीमावर्ती सीमाओं को सील कर अभियान चलाया जा रहा है.
इसके अलावा अपराधियों व नक्सल गतिविधियों पर भी निगाहें हैं. नक्सलियों की टोह में चलाये जा रहे छापेमारी अभियान में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गयी है. इसमें खोजी दस्ता दल सहित कई तरह की कार्रवाई जारी है. पुलिस गुप्त तरीके से भी पता लगाने की कार्रवाई में जुटी है. पूरे जिले में अभियान में पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है. अभियान में आर्म्स, अपराधियों की तलाशी, उसकी पहचान तथा उसके सहयोगियों पर भी नजर रखने तथा अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है. नक्सल विरोधी अभियान में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार की पुलिस साझा अभियान चला रही है.