तिलौथू : प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को प्रखंड पंचायत समिति सदस्यों की बैठक काफी हंगामेदार रही. बैठक के दौरान वृद्धा पेंशन से संबंधित मामले व शौचालय का पैसा नहीं मिलने का मुद्दा छाया रहा. सभी पंचायतों के मुखिया द्वारा पेंशन व शौचालय के पैसों का शीघ्र भुगतान कराने की मांग की गयी.
साथ ही अन्य विकास कार्यों में गति लाने के लिए जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के सामंजस्य स्थापित करने को कहा गया. मौके पर उपस्थित श्रम पदाधिकारी व कृषि पदाधिकारी ने अपने विभाग से संबंधित कई अहम जानकारियां दी. बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव लाया गया. साथ ही बीडीओ ने कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात की. मौके पर मुखिया बुचून साह, मुखिया भोला सिंह, सुंबुल आरा, जावेद आलम, मीरा भारती आदि उपस्थित थे