अकोढ़ीगोला : प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को सीओ विकास कुमार की अध्यक्षता में सरपंच व न्याय मित्रों की एक बैठक हुई. सीओ ने कहा कि ग्राम कचहरी में जमीन संबंधी मामलों को निबटाये. अगर समस्या जटिल हो तो पुलिस के सहयोग से समस्या के समाधान का प्रयास करें. सरकारी जमीन के अतिक्रमण करता हो या उसपर विवाद करता हो तो कचहरी कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करें.
न्याय मित्र अपने कार्यों में पारदर्शिता लाये, ताकि ग्राम कचहरी के न्याय लोगो में विश्वनियता कायम कर सके. लोग विवाद को निबटाने के लिए अन्य जगहों के बजाय ग्राम कचहरी की प्राथमिकता दे. इस मौके सरपंच प्रमोद सिंह, प्रमिला देवी, विनोद पासवान, तारामुनि देवी, श्रीराम प्रजापति, एसआइ सुरेश तिवारी, रवि कुमार, भगवान सिंह, प्रभा कुमारी, राजू कुमार आदि मौजूद थे.