अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

कार्रवाई. ओवरब्रिज निर्माण में बाधक बन रही दुकानों को हटाया सासाराम सदर: सासाराम-आरा पथ पर शहर के गौरक्षणी में नये रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहे अतिक्रमण कर बनी दुकानों पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की़ पहले नये रेलवे ओवरब्रिज के उत्तर दिशा में किये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2017 5:56 AM

कार्रवाई. ओवरब्रिज निर्माण में बाधक बन रही दुकानों को हटाया

सासाराम सदर: सासाराम-आरा पथ पर शहर के गौरक्षणी में नये रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहे अतिक्रमण कर बनी दुकानों पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की़ पहले नये रेलवे ओवरब्रिज के उत्तर दिशा में किये गये अतिक्रमण को हटाया गया. इसमें करीब आधे दर्जन से अधिक दुकानें ध्वस्त हो गयी. प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. कई दुकानदार अपने दुकान को ध्वस्त देखते हताश हो गये.
कई अतिक्रमणकारी दुकानदार प्रशासन की इस कार्रवाई के प्रति गंभीर होकर अपने दुकानों को हटाने के प्रति सक्रिय हो गये हैं. वहीं, प्रशासन ने नये रेलवे ओवरब्रिज के उत्तर दिशा में बाधक बन रहे अतिक्रमित दुकानों को नष्ट करने के बाद दक्षिण दिशा में भी अतिक्रमण हटाने की तैयारी में जुट है. प्रशासन की माने तो गौरक्षणी नये रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में बाधक बन रहे अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सभी अतिक्रमण दुकानों पर बुलडोजर चला कर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में रूके हुए काम को शुरू होगा.
आठ वर्ष से चल रहा काम
सासाराम-आरा पथ पर गौरक्षणी रेलवे ओवरब्रिज के पुराने व जर्जर होने के कारण रेलवे विभाग ने इस ओवरब्रिज के प्रति सक्रिय होकर नये रेलवे ओवरब्रिज निर्माण करने का निर्णय लिया. रेलवे विभाग ने रेलवे ओवरब्रिज के दोनों तरफ पूर्व व पश्चिम दिशा में की भूमि की निरीक्षण किया. जिसमें विभाग ने करीब साल 2008-09 में रेलवे ओवरब्रिज के सटे पूर्व दिशा में बनाने का निर्णय लिया. जिसमें करीब उसी समय से इस ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू है.
रेलवे ओवरब्रिज के पूरब में नया ओवरब्रिज बनाने का हुआ था निर्णय
मिनट भर के काम में लगते घंटे
इस मुख्य चौक को पार करने में मात्र एक मिनट लगते हैं. लेकिन, कभी कभार इस चौक पर इतना जाम लग जाता है कि मिनटों में पार करने वाली जगह को घंटों समय लग जाते है. प्रशासन की पुलिस भी जाम को हटाने में नाकाम साबित हो जाती है. इससे लोग इस जाम की समस्या से झेलने पर मजबूर हो जाते है.
दूर होगी जाम की समस्या
शहर के गौरक्षणी निवासी अशोक सिंह, यादव मुहल्ला के वीरेंद्र सिंह, कादिरगंज निवासी रोहित कुमार सहित कई लोगों ने कहा कि सासाराम-आरा पथ पर नये गौरक्षणी रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण हो जाने से शहर के मुख्य पोस्ट ऑफिस चौक पर प्रतिदिन लगने वाली जाम की समस्या से कुछ राहत मिलेगी. कुछ हद तक जाम की समस्या दूर होगी.
सासाराम से आरा-पटना की ओर जानेवाले पथ पर शहर की शुरुआत में ही यानी रेलवे ओवरब्रिज से मुख्य चौक तक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाता है. जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे ओवरब्रिज पर नोखा, संझौली व बिक्रमगंज जाने वाली ऑटो चालक अपना ऑटो खड़ा कर देते हैं. यही नहीं नोखा, संझौली व बिक्रमगंज से आने वाली ऑटो इसी ब्रिज पर ही खड़ा कर सवारी को उतारते है. ऑटो चालक जब तक ऑटो में सवारी भरपूर नहीं हो जाते तब तक ओवरब्रिज पर ही खड़ा रखते है. जिससे, प्रतिदिन इस चौक पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
दुकानदारों को दिया जायेगा नोटिस
शहर में अतिक्रमण कर दुकान को चलाने वाले दुकानदारों को अतिक्रमण दुकान के हटाने के लिए नोटिस दिया जायेगा. यदि नोटिस के बावजूद अतिक्रमण दुकान नहीं हटाये तो प्रशासन अपनी अनुसार उस दुकान को हटाने पर मजबूर होगी. रही बात रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में बाधक जितने भी अतिक्रमण दुकान है सबको हटाया जायेगा.
अनिमेष कुमार पराशर, डीएम, रोहतास
ब्रिज के उत्तर में आधे दर्जन अतिक्रमण दुकानें ध्वस्त, कई दुकानदार हताश अब दक्षिण में अभियान

Next Article

Exit mobile version