बिजली की आंखमिचौनी जारी, शहरवासी परेशान

सासाराम शहर : भीषण ऊमस व गरमी में बिजली की आंखमिचौनी से शहरवासियों की परेशानी बढ़ गयी है. लगातार कट रही बिजली से उपभोक्ता त्रस्त हो चुके हैं. बार-बार शिकायत के बावजूद भी कोई ठोस समाधान नहीं निकलने के कारण शहरवासियों का आक्रोश बढ़ने लगा है. रविवार को भी शहर के कई पॉश इलाकों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 2:54 AM

सासाराम शहर : भीषण ऊमस व गरमी में बिजली की आंखमिचौनी से शहरवासियों की परेशानी बढ़ गयी है. लगातार कट रही बिजली से उपभोक्ता त्रस्त हो चुके हैं. बार-बार शिकायत के बावजूद भी कोई ठोस समाधान नहीं निकलने के कारण शहरवासियों का आक्रोश बढ़ने लगा है. रविवार को भी शहर के कई पॉश इलाकों में घंटों तक बिजली की सप्लाई बाधित रही.

कमोबेश सभी फीडरों का हाल एक जैसा रहा. उपभोक्ता मनोज सिंह, अनिल पांडेय, मोहन यादव, राजेंद्र कुशवाहा ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा लगातार काटे जा रहे बिजली से हमलोग त्रस्त आ चुके हैं. 24 घंटों में सिर्फ 10 से 12 घंटे ही बिजली की सेवाएं मिल रही है. निर्बाध बिजली नहीं मिलने के कारण इनर्वटर सहित अन्य उपकरण भी जवाब दे दे रहे हैं. भले ही बिजली हमलोंगों को कुछ हीं घंटों मिल पा रही है, लेकिन बिजली का बिल पूरा का पूरा थमा दिया जा रहा है.