गम्हरिया में दो गुटों में मारपीट, दो घायल
शनिवार की रात नाच देखने के दौरान युवकों के बीच हुई थी नोक-झोंक रविवार की शाम दोनों तरफ के युवकों ने एक-दूसरे पर फेंके ईंट-पत्थर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे एसडीपीओ, 20 जवान कर रहे कैंप अकोढ़ीगोला : क्षेत्र के गम्हरिया में शनिवार की रात शादी समारोह में नाच देखने के दौरान किसी खास गाने […]
शनिवार की रात नाच देखने के दौरान युवकों के बीच हुई थी नोक-झोंक
रविवार की शाम दोनों तरफ के युवकों ने एक-दूसरे पर फेंके ईंट-पत्थर
स्थिति का जायजा लेने पहुंचे एसडीपीओ, 20 जवान कर रहे कैंप
अकोढ़ीगोला : क्षेत्र के गम्हरिया में शनिवार की रात शादी समारोह में नाच देखने के दौरान किसी खास गाने पर नर्तकी की नाच कराने को लेकर दो गुटों के युवकों के बीच नोंक झोक के बाद विवाद हो गया. इस मामले में रविवार की शाम दोनों तरफ से एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंके गये. इसमें खूबुलाल पासवान व अकबर अंसारी घायल हो गये. जिनका इलाज पीएचसी करकटपुर में कराया गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ घटना स्थल पहुंचे और स्थिति की जायजा लिया. उनके निर्देश पर डेहरी बीएमपी से बिहार पुलिस के 20 जवान घटना स्थल पहुंच कर कैंप कर रहे है. स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. वहीं, दोनों गुट के लोगों ने एक-दूसरे को आरोपित करते हुए कुल 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि अकबर अंसारी ने मुंशी पासवान, बृजनरायण पासवान, खूबलाल पासवान, इंदल पासवान, विद्यासागर पासवान व सुरेंद्र पासवान पर घर के दरवाजे पर लाठी डंडे के साथ पहुंच कर हमला करने व पत्थरबाजी करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
वहीं, दूसरे गुट के खूबुलाल पासवान ने अकबर अंसारी, एकबाल अंसारी, सुहैल अंसारी, हसन अंसारी व जलील अंसारी पर तेतराढ़ बाजार से घर लौटने के क्रम में गम्हरिया मोड़ के समीप फबत्तियां कसते हुए पत्थर फेंक कर मारने से माथा फटने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंचने के बाद भी दोनों गुट एक-दूसरे को से भीड़ने को अमादा थे. मौके से अकबर अंसारी, सुहैल अंसारी, खूबुलाल पासवान व सुरेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी. देर शाम एसडीपीओ मोहम्मद जावेद अख्तर अंसारी गम्हरिया गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. स्थित को सामान्य करने के उद्देश्य से उनके निर्देश पर डेहरी बीएमपी से बिहार पुलिस के 20 जवान घटना स्थल पर कैंप कर रहे है. स्थित सामान्य बतायी जा रही है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गम्हरिया गांव में शनिवार को बरात आयी थी. बरातियों के लिए सामियाना लगा था, जिसमे नर्तकी नाच रही थी. गांव के ग्रामीण भी नाच का आनंद उठा रहे थे. इसी बीच कुछ युवक अपने मोबाइल के एक गीत पर नर्तकी को नाचने के लिए दबाव बनाने लगे. वहीं, दूसरे गुट ने उसका विरोध किया. जिसको लेकर दोनों गुटों में नोंक झोक होने लगी. ग्रामीणों ने युवकों को समझा बुझा कर वहां से हटा दिया. उसके बाद रविवार को दोनों गुटों के लोग आपस में उलझ गये.