”जीएसटी से महंगे होंगे कपड़े बढ़ जायेगा कागजी काम”

सासाराम शहर : सासाराम कपड़ा व्यवसायी संघ की बैठक हनुमानगढ़ी के प्रांगण में हुई. अध्यक्षता ओम प्रकाश अग्रवाल ने की. बैठक में व्यापारियों ने एक सूर में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किया जा रहा नया कानून कहीं से भी व्यापारियों के हित में नहीं है. इससे कपड़े तो महंगे होंगे ही ऊपर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 3:45 AM

सासाराम शहर : सासाराम कपड़ा व्यवसायी संघ की बैठक हनुमानगढ़ी के प्रांगण में हुई. अध्यक्षता ओम प्रकाश अग्रवाल ने की. बैठक में व्यापारियों ने एक सूर में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किया जा रहा नया कानून कहीं से भी व्यापारियों के हित में नहीं है. इससे कपड़े तो महंगे होंगे ही ऊपर से कागजी कार्रवाई का बोझ भी बढ़ जायेगा.

कपड़ा व्यवसायियों ने जीएसटी व दोषपूर्ण नियम के विरोध में आगामी 15 जून को दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. इस दौरान संघ द्वारा डीएम को ज्ञापन भी सौंपा जायेगा. मौके पर पवन अग्रवाल, दीपक तुलस्यान, गुलशन, सरदार दया सिंह, रामविलास, पंकज पटेल, संजय टेकड़ीवाल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version