Advertisement
शराब तस्करों की हुई पहचान महिला सहित तीन गिरफ्तार
सासाराम नगर : शहर के संतपॉल रोड में पिकअप से शराब बरामदगी मामले में तस्करों की पहचान हो गयी है. मॉडल थाने कि पुलिस एक महिला तस्कर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार की है. थानाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद ने बताया कि गुरुवार को रेलवे अंडर पूल के समीप खड़ी पिकअप से 42 पेटी अंगरेजी शराब बरामद […]
सासाराम नगर : शहर के संतपॉल रोड में पिकअप से शराब बरामदगी मामले में तस्करों की पहचान हो गयी है. मॉडल थाने कि पुलिस एक महिला तस्कर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार की है. थानाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद ने बताया कि गुरुवार को रेलवे अंडर पूल के समीप खड़ी पिकअप से 42 पेटी अंगरेजी शराब बरामद किया गया था. मौके से पिकअप का सह चालक मोरसराय निवासी अनिल चौधरी पकड़ा गया था. पूछताछ में मिली जानकारी पर तकिया निवासी तस्कर लंबु खटिक व सोनवर्षा (करगहर) निवासी कमला देवी को गिरफ्तार किया गया.
दोनों पहले से ही पुलिस के रडार पर थे. महिला तस्कर के पति विनय सिंह को पुलिस भारी मात्रा में शराब के साथ इसी वर्ष 14 मई को गिरफ्तार की थी. अभी इसकी जमानत नहीं हो सकी है. पति के जेल जाने के बाद धंधे को स्वंय संचालित कर रही थी. जब्त शराब लंबू व कमला देवी का था. दोनों तस्करों ने इससे जूड़े कई तस्करों कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement