सासाराम कार्यालय : माहे रमजान के आखिरी जुमा शुक्रवार को शहर के मसजिदों में अलविदा की नमाज अदा की गयी. शहर के शाही मसजिद, पोस्ते खां की मसजिद, करनसराय, खानकाह, चंवरतकिया, बड़ा शेखपुरा आदि मसजिदों में नमाज अदा की गयी. अलविदा की नमाज के बाद लोग ईद की तैयारी में जोर-शोर से लग गये. बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है. हर तरफ ईद की खुशी देखी जाने लगी है. रविवार को ईद के चांद के दीदार की उम्मीद है. चांद दिखा, तो सोमवार को ईद होगी. ऐसे में लोगों के पास ईद की तैयारी के लिए काफी कम समय बचा है.
डेहरी : माहे रमजान के महिने की अंतिम जुमा को शहर के मसजिदों में अलविदा की नमाज अदा की गयी.इधर, इंडियन मुसलिम युद्ध कमेटी की बैठक स्टेशन रोड में हुई. इसका अध्यक्षता मेहदी खान ने की. बैठक में राष्ट्रीय एकता व सद्भावना के लिए जश्ने ईद मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसकी तैयारी के लिए एक कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में संरक्षक मोहम्मद वारिस अली, पप्पू खान, उपाध्यक्ष अजहर अली, मोहम्मद आविद अली, सचिव गुड्डू चौधरी, उपसचिव टारर्जन, कोषाध्यक्ष नजबुल ईदरीशी शामिल थे.
करगहर : करगहर, सेमरी, बकसंडा, बभनी, बड़हरी, खडेज, माति, सहुआड़ आदि गांवों में अलविदा की नमाज अदा की गयी. नमाज अदा करनेवालों में बीडीओ सैयद सरफराजुद्दीन अहमद, जिला पार्षद शकील अहमद, सैफुद्दीन अंसारी, गफ्फार रंगरेज, फकरे आलम, सरफराज अंसारी, मुखिया सजदा बेगम, रजिया खातून, मुश्ताक अंसारी, बीडीसी मासूम आलम अादि शामिल थे.
अकबरपुर : अकबरपुर व कुश डीहरा के जामा मसजिद में रमजान के आखिरी जुमे यानी अलविदा की नमाज को अदा की गयी. इस नमाज के अवसर पर जमा मसजिद के इमाम ने देश व दुनिया में शांति के लिए दुआ की. ईद की नमाज ईदगाह में सुबह 8 बजे होगा.
कोचस : अंतिम जुमे को रोजेदारों ने स्थानीय खेलकूद सह ईदगाह मैदान में नमाज अदा की गयी. एक साथ हजारों हाथों ने देश व समाज की सलामती की दुआ मांगी.
नोखा : अंतिम जुमे को नमाज अदा की गयी. मसजिदों में ज्यादा भीड़ को देखते हुए मस्जिद कमेटी ने भी दो शिफ्ट में नमाज अदा करने के लिए अपील की थी. ईद के साथ रोजा की समाप्ति हो जायेगी. यह सोमवार को मनायी जायेगी. प्रखंड में नोनसारी, मेयारी बाजार, बरांव, भावपोखर, श्रीखिंडा आदि गांवों में नमाज अदा की गयी.
उधर, धर्मपुरा थाना परिसर में थानाध्यक्ष राकेश कुमार की अध्यक्षता में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें आपसी भाई चारे के साथ मिल जुल कर त्योहार मनाने की बात कही गयी. बैठक में मुखिया अशोक भारती, असरफ अली, दया नंद सिंह, सरपंच भगवान पल, श्रीराम तातो, बीडीसी अख्तर जमाल व संतोष कुमार सहित कई रहे.