अपनी मांगों को लेकर स्टूडेंट तीन जुलाई को भरेंगे हुंकार

सासाराम शहर : जनहित मोरचा के कार्यकारिणी की बैठक पार्टी कार्यालय में सोमवार को हुई. अध्यक्षता मोरचा के सलाहकार अखिलेश पाठक ने की. बैठक में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा युवाओं के किये जा रहे आर्थिक व मानसिक शोषण के विरुद्ध आवाज उठाने की योजना तैयार की गयी. मोरचा के संस्थापक अध्यक्ष छोटेलाल सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 9:07 AM
सासाराम शहर : जनहित मोरचा के कार्यकारिणी की बैठक पार्टी कार्यालय में सोमवार को हुई. अध्यक्षता मोरचा के सलाहकार अखिलेश पाठक ने की. बैठक में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा युवाओं के किये जा रहे आर्थिक व मानसिक शोषण के विरुद्ध आवाज उठाने की योजना तैयार की गयी.
मोरचा के संस्थापक अध्यक्ष छोटेलाल सिंह ने रेलवे स्टेशनों के निजीकरण, बढ़ती बेरोजगारी व वर्तमान शिक्षा व्यवस्था के बिगड़ते हालात पर सदस्यों के साथ विस्तृत चर्चा की. रोहतास जिलाध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी ने उपरोक्त बातों पर विशेष रूप से बल दिया. बैठक में सर्वसम्मत से छात्र नेता रुद्र कुमार मिश्र की अगुआई में तीन जुलाई को बाल विकास मैदान में छात्रों का सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन के उपरांत मोरचा का एक शिष्टमंडल डीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा. बैठक में अनिल सिंह, राकेश वर्मा, दीनबंधु चौबे, आरके रोशन, रितेश कुमार, मुमताज आलम व राजेश कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version