तोरनी गांव के पास नहर के पुल पर रेलिंग नहीं
आने-जानेवालों को होती है परेशानी स्थानीय विधायक से निर्माण कराने की मांग शिवसागर : डुमरी पंचायत के तोरनी गांव के समीप नहर पर स्थित पुल के रेलिंग नहीं रहने पर ग्रामीणों को पुल पार करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण जगदीश सिंह, लालमोहन राम आदि ने बताया कि यह पुल बहुत […]
आने-जानेवालों को होती है परेशानी
स्थानीय विधायक से निर्माण कराने की मांग
शिवसागर : डुमरी पंचायत के तोरनी गांव के समीप नहर पर स्थित पुल के रेलिंग नहीं रहने पर ग्रामीणों को पुल पार करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण जगदीश सिंह, लालमोहन राम आदि ने बताया कि यह पुल बहुत ही पुराना है.
लेकिन, इस पुल पर अब तक रेलिंग नहीं बन सका है. वहीं डुमरी पंचायत के मुखिया रंजीत सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष इसी पुल पर तोरनी गांव के ही दो लड़के साइकिल से राशन लेकर अपने घर आ रहे थे. साइकिल असंतुलन खो दिया वे दोनों बच्चे रेलिंग नहीं रहने के कारण नहर की धारा में बह गये, जिससे मौत हो गयी.
मुखिया ने बताया कि हमने क्षेत्रीय विधायक वशिष्ठ सिंह आग्रह किया है कि जल्द पुल पर रेलिंग का निर्माण कराये. मांग करने वालों में ग्रामीण रामजी साह, नानक बिंद, चंद्रभूषण चौधरी, मोहनलाल, गिरिजा सिंह, राधा मोहन सिंह, लालमणि देवी, राधिका देवी, पुष्पा देवी आदि शामिल हैं.