दिनदहाड़े घटनाओं को अंजाम दे रहे अपराधी

जिसका पूरा परिवार भ्रष्टाचार में डूबा, वह क्या करेगा प्रदेश का विकास सत्यम प्लेस के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे भाजपा नेता सासाराम सदर : भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर शुक्रवार को शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार व पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी प्रदेश की महागठबंधन पर जम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2017 10:07 AM
जिसका पूरा परिवार भ्रष्टाचार में डूबा, वह क्या करेगा प्रदेश का विकास
सत्यम प्लेस के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे भाजपा नेता
सासाराम सदर : भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर शुक्रवार को शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार व पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी प्रदेश की महागठबंधन पर जम कर बरसे. समारोह के उद्घाटन के बाद डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि जिसका पूरा परिवार अंधकार में डूबा है, वो राज्य को क्या विकास कर सकता है. प्रदेश में अपराधी व गुंडागर्दी तो कहना ही नहीं है. इस महागठबंधन सरकार में गुंडे मवालियों को इतना आंतक बढ़ गया है कि वह अब दिन दहाड़े घटनाओं को अंजाम दे देते हैं. उन पर कार्रवाई करने की बजाय प्रदेश सरकार चुप्पी साधे रहती है.
यह महागठबंधन सरकार नहीं लालू यादव की वही सरकार है, जो लूट खसोट व गुंडागर्दी के नाम से जाना जाता है.
लेकिन, बरसो पहले हमलोगों ने मुक्त कराया था. लेकिन, भष्ट्राचार में डूबे नीतीश कुमार लालू यादव के साथ मिल कर बरबाद कर दिया. वहीं सम्राट चौधरी ने भी महागठबंधन सरकार के खिलाफ जमकर आवाज उठायी. उन्होंने प्रदेश में भ्रष्टाचार, इंटर के रिजल्ट, शराबबंदी आदि विषयों पर प्रकाश डाला. भाजपा नेताओं ने सत्यम प्लेस का उद्घाटन किया़ इस अवसर पर भाजपा के सदस्यों ने नेताओं का भव्य स्वागत किया. मौके पर सत्येंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष राधामोहान पांडेय, जिला पार्षद महेंद्र कुमार, प्रणव पांडेय सहित विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version