करगहर रजवाहे में युवक डूबा, तलाश जारी
काफी खोजबीन करने बाद भी नहीं मिला शव करगहर : करगहर रजवाहा में पांडेय पुल के समीप शनिवार को नहर के घाट पर कपड़ा धो रहे एक 30 वर्षीय युवक का पैर फिसल जाने से वह नहर में डूब गया. घटना के बाद पुलिस बल के जवानों व स्थानीय ग्रामीण नहर में कूद कर डूबे […]
काफी खोजबीन करने बाद भी नहीं मिला शव
करगहर : करगहर रजवाहा में पांडेय पुल के समीप शनिवार को नहर के घाट पर कपड़ा धो रहे एक 30 वर्षीय युवक का पैर फिसल जाने से वह नहर में डूब गया. घटना के बाद पुलिस बल के जवानों व स्थानीय ग्रामीण नहर में कूद कर डूबे युवक की घंटों तक खोजबीन की, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नहर में डूबा युवक करगहर निवासी रामजी साह का बेटा भोला साह बताया जाता है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमेशा की भांति शनिवार को लगभग सुबह नौ बजे करगहर रजवाहा में पांडेय पुल के समीप बने घाट पर बैठ कर अपना कपड़ा धो रहा था.
एका-एक पैर फिसल जाने के कारण वह रजवाहा में गिर पड़ा. जिससे वह डूब गया. पुलिस बल के गोताखोर व स्थानीय गोताखोर पांडेय पुल से लेकर थाना पुल व सिरिसियां से लेकर गर्भे पुल तक काफी खोजबीन किये. लेकिन, पानी के तेज बहाव के कारण युवक का पता नहीं चल पाया. उन्होंने बताया कि शव की बरामदगी के लिए थाना पुल व सिरिसियां पुल के पास जाल लगा दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हो पाया था.