Loading election data...

सासाराम में नहाने के क्रम में तालाब में डूबे 4 बच्चों की मौत

रोहतास : बिहार के रोहतास जिले में गुरुवार तड़के तालाब में डूबने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत तारगंज गांव की है. जानकारी के मुताबिक सभी चारों बच्चे एसपी जैन कॉलेज के बगल में स्थित तालाब में नहाने गये थे. नहाने के क्रम में चारों बच्चे गहरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 12:00 PM

रोहतास : बिहार के रोहतास जिले में गुरुवार तड़के तालाब में डूबने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत तारगंज गांव की है. जानकारी के मुताबिक सभी चारों बच्चे एसपी जैन कॉलेज के बगल में स्थित तालाब में नहाने गये थे. नहाने के क्रम में चारों बच्चे गहरे पानी में उतरते गये. गहरे पानी का अंदाजा उन्हें नहीं रहा और डूबने से उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना के बाद वहां स्थानीय लोग पहुंचे. उन्होंने तालाब में उतरकर बच्चों के शवों की तलाश शुरू की. काफी मशक्कत के बाद चारों के शव को बरामद कर लिया गया है.

वहीं, अनुमंडल पुलिस अधिकारी आलोक रंजन ने बताया कि मृतकों में बैजनाथ सिंह के पुत्र गोलू :08:, अंतु सिंह के पुत्र अमन (08), गोपाल सिंह के पुत्र अंकित (07) और सुनील सिंह के पुत्र दीपू (12) शामिल हैं. सभी नगर थाना अंतर्गत गजराढ मोहल्ला के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि सभी बच्चे अपने एक रिश्तेदार के घर गृहप्रवेश कार्यक्रम में भाग लेने कल गये थे और शाम में घर के लोगों को बिना बताए उक्त तालाब में नहाने चले गए थे. रंजन ने बताया कि चारों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कुछ देर के लिए पुराने जीटी रोड को जाम किए रखा जो कि बाद में समझाने पर समाप्त हो गया. प्रशासन द्वारा मृत बच्चों के परिजन को 44 लाख रुपये मुआवजा के तौर पर दिए जाने की घोषणा की गयी है. उधर, लोगों की मानें तो भारी बारिश की वजह से अचानक तालाब में पानी बढ़ गया था और बच्चे अचानक पानी आया देखकर उसमें नहाने के लिए गये थे.

यह भी पढ़ें-
सासाराम में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, पत्थर माफिया ने दी थी धमकी

Next Article

Exit mobile version