शहर में अब नये शो रूम से मिलेगी टीवीएस की बाइकें
सासाराम में हुआ कुंती टीवीएस का उद्घाटन सासाराम नगर : टीवीएस मोटर कंपनी ने बिहार में अपनी मौजूदगी का विस्तार करते हुए शुक्रवार को कुंती टीवीएस का उद्घाटन हुआ. एसपी जैन कॉलेज पुरानी जीटी रोड के नजदीक राष्ट्रीय सेल्स मैनेजर (इस्ट)राजीव चौधरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया. उद्घाटन के उपरांत उन्होंने कहा कि भरोसे, मूल्य […]
सासाराम में हुआ कुंती टीवीएस का उद्घाटन
सासाराम नगर : टीवीएस मोटर कंपनी ने बिहार में अपनी मौजूदगी का विस्तार करते हुए शुक्रवार को कुंती टीवीएस का उद्घाटन हुआ. एसपी जैन कॉलेज पुरानी जीटी रोड के नजदीक राष्ट्रीय सेल्स मैनेजर (इस्ट)राजीव चौधरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया. उद्घाटन के उपरांत उन्होंने कहा कि भरोसे, मूल्य उपभोक्ताओं व सटीक जज्बे पर सौ वर्षों की विरासत के साथ हमें गर्व है कि हम अभिनव व संवहनीय प्रक्रियाओं के जरिये उच्चतम क्वालिटी के अंतराष्ट्रीय स्तर के उत्पाद तैयार करते हैं.
हमारी कोशिश है कि 60 देशों में हमारे जो भी केंद्र हैं. वहां अपने ग्राहकों को सबसे उत्कृष्ट उत्पाद उपलब्ध कराएं. उन्होंने कहा कि टीवीएस एकमात्र दोपहिया कंपनी है, जिसने प्रतिष्ठित डेमिंग प्राइज प्राप्त किया है. पिछले तीन सालों से जेडी पावर कस्टमर सर्विस सैटिस्फेक्सन सर्वे में लगातार दो वर्षों से हमारी निरंतर अग्रणी बने हुए हैं.
रणनीतिक रूप से अहम जगह पर स्थित यह डीलरशीप सेल्स से लेकर सर्विस और असली पूर्जों तक सभी सेवाएं मुहैया करायेंगी. मौके पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आरबीओ सासाराम के रीजनल मैनेजर नीरज कुमार ठाकुर, टीवीएस मोटरसर्विस इस्ट जोन के रीजनल मैनेजर एसबी सिंह, एरिया मैनेजर (बिहार) विष्णु कांत सिंह हेमंत कुमार व रविरंजन आदि मौजूद थे.