मैट्रिक कंपार्टमेंटल की परीक्षा में 8,324 परीक्षार्थी होंगे शामिल

सासाराम शहर : मैट्रिक कंपार्टमेंटल की परीक्षा 27 जुलाई से शुरू होगी. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है. इसमें लगभग 8324 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर 9 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा 3 अगस्त तक चलेगी. परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. प्रथम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2017 11:27 AM

सासाराम शहर : मैट्रिक कंपार्टमेंटल की परीक्षा 27 जुलाई से शुरू होगी. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है. इसमें लगभग 8324 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर 9 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा 3 अगस्त तक चलेगी. परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. प्रथम पाली सुबह 9:45 से एक बजे तक चलेगी. वहीं, दूसरी पाली 1:45 से पांच बजे तक चलेगी. समिति की मानें, तो हर परीक्षा केंद्र पर कदाचार मुक्त परीक्षा के इंतजाम किये गये हैं. सीसीटीवी कैमरे की नजर में परीक्षा आयोजित होगी.

इस बारे में डीइओ महेंद्र पोद्दार ने बताया कि कंपार्टमेंटल परीक्षा की पूरी तैयारी हो चुकी है. हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे होंगे और पुलिस की तैनाती होगी. केंद्र पर धारा 144 लगायी जायेगी. उन्होंने बताया कि कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग प्रतिबद्ध है. सभी केंद्राधीक्षकों को सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी हाल में कदाचार नहीं होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version