रोहतास : बाल-बाल बचे बिक्रमगंज के SDM, गाड़ी पर गिरी पेड़ की टहनी
रोहतास:बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज के एसडीएम राजेश कुमार हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गये. दरअसल, बिक्रमगंज केएसडीएमकाराकाटकी तरफ जा रहे थे, इसी दौरान सलेमपुर पुलकेपास उनकेस्काॅर्पियो गाड़ी परएक पेड़ की टहनीटूटकर गयी.इससे गाड़ी छतिग्रस्तहो गयी.प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसेमें बिक्रमगंज के एसडीएम सुरक्षित हैं. साथ ही गाड़ी पर सवार अन्य लोगों […]
रोहतास:बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज के एसडीएम राजेश कुमार हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गये. दरअसल, बिक्रमगंज केएसडीएमकाराकाटकी तरफ जा रहे थे, इसी दौरान सलेमपुर पुलकेपास उनकेस्काॅर्पियो गाड़ी परएक पेड़ की टहनीटूटकर गयी.इससे गाड़ी छतिग्रस्तहो गयी.प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसेमें बिक्रमगंज के एसडीएम सुरक्षित हैं. साथ ही गाड़ी पर सवार अन्य लोगों के भी सुरक्षित होने की सूचना है. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.