बच्चे की गुमशुदगी के मामले में तीन गिरफ्तार

सासाराम नगर : बच्चा गुमशुदगी मामलें में दरिगांव थाने कि पुलिस नामजद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि फंजलगंज स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी के पीछे भताढ़ी मौजा से 18 जुलाई को रंगबहादुर राय का बेटा राम प्रताप उर्फ शुभम घर से स्कूल जाने के दौरान गायब हो गया था. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 9:03 AM
सासाराम नगर : बच्चा गुमशुदगी मामलें में दरिगांव थाने कि पुलिस नामजद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि फंजलगंज स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी के पीछे भताढ़ी मौजा से 18 जुलाई को रंगबहादुर राय का बेटा राम प्रताप उर्फ शुभम घर से स्कूल जाने के दौरान गायब हो गया था.
इस मामले में पिता के बयान पर बेचन गुप्ता गांव करौंधा थाना बेलांव कैमूर, वीरेंद्र गुप्ता गांव उगहनी कैमूर व गौतम राय निवासी पीरो आरा के प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. शुक्रवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. सभी आरोपित रंगबहादूर राय के घर में किराये पर रहते हैं. पिता ने प्राथमिकी में दर्ज कराया है कि मेरे घर में रहनेवाले किरायेदार ही मेरे बेटे का अपहरण किये हैं. पुलिस पूछताछ कर रही है.
हालांकि, अभी तक बच्चे कि बाबत सुराग नहीं मिल सका है. गौरतलब है कि इस माह शहर से छह बच्चे घर से गायब हुए थे. इसमें पांच बच्चों का पानी में तैरता हुआ शव बरामद हुआ. 10 दिन बीत गये इस बच्चे का पुलिस अभी तक पता नहीं लगा सकी है. इसमें पुलिस पर लोगों का दबाव बढ़ता जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version