बबुआ अइसही आगे बढ़त रहस

दोबारा मंत्री बनते ही जय कुमार सिंह की मां ने दिया आशीर्वाद, घर में झूम उठीं खुशियां पैतृक गांव शिवसागर प्रखंड के परसडीहा व सासाराम के पुराना पंजाबी मुहल्ले में खूब बंटीं मिठाइयां सासाराम कार्यालय : सूबे की नवगठित एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में शनिवार को जय कुमार सिंह एक बार जगह पाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2017 5:59 AM

दोबारा मंत्री बनते ही जय कुमार सिंह की मां ने दिया आशीर्वाद, घर में झूम उठीं खुशियां

पैतृक गांव शिवसागर प्रखंड के परसडीहा व सासाराम के पुराना पंजाबी मुहल्ले में खूब बंटीं मिठाइयां
सासाराम कार्यालय : सूबे की नवगठित एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में शनिवार को जय कुमार सिंह एक बार जगह पाने में कामयाब रहे. दिनारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्री सिंह के मंत्री पद की शपथ लेते ही उनके परिवार, गांव, समर्थकों व शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. मंत्री के पैतृक गांव शिवसागर प्रखंड के परसडीहा व सासाराम के पुराना पंजाबी मुहल्ले में स्थित उनके आवास पर परिजनों ने मिठाइयां बांट कर एक-दूसरे को बधाई दी.
इस माैके पर जय कुमार सिंह की माता लालपरी सिंह ने कहा कि बबुआ अइसही आगे बढ़त रहस, आ लोगन के समस्या सुलझावत रहस. मंत्री के भतीजा चंदन सिंह व सनी सिंह ने कहा कि वे सुबह से ही इस घड़ी का इंतजार कर रहे थे. सभी लोग एक साथ बैठ कर टीवी देख रहे थे. जैसे ही चाचा ने मंत्री पद की शपथ ली, मुहल्लेवालों व शुभचिंतकों द्वारा बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. मिठाइयां बांट कर खुशियां मनायी गयीं. इस मौके पर मंत्री की भाभी सरिता देवी व शकीला देवी ने कहा कि भगवान इसी तरह उन्हें प्रगति के पथ पर अग्रसर करता रहे और वह जनमानस की आकांक्षाओं पर खरा उतरें. मंत्री के पैतृक गांव पर उनके बड़े भाई जोखन सिंह ने कहा कि हमनी के त सही-सही बता रहे कि जय कुमार फिर से मंत्री बनिहन. उक्त शुरू से ही आम जनता से जुड़ल रहेलन. हमार इहे आशीर्वाद बा कि जय कुमार हमेशा अइसही आगे बढ़त रहस.

Next Article

Exit mobile version