सासाराम नगर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र की घनसा पहाड़ी के समीप शनिवार की देर शाम अपराधियों ने एक अधेड़ की गोली मार कर हत्या कर दी. थानाध्यक्ष जगनिवास सिंह ने बताया कि मृतक शिवशंकर प्रसाद गुप्ता (45) शहर के मुबारकगंज निवासी सरयू साह का बेटा था. अपराधियों ने शिवशंकर की कनपटी में गोली मारी है. परिजनों से घटना की बाबत जानकारी नहीं मिली है. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.
घनसा पहाड़ी के पास गोली मार कर अधेड़ की हत्या, जांच जारी
सासाराम नगर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र की घनसा पहाड़ी के समीप शनिवार की देर शाम अपराधियों ने एक अधेड़ की गोली मार कर हत्या कर दी. थानाध्यक्ष जगनिवास सिंह ने बताया कि मृतक शिवशंकर प्रसाद गुप्ता (45) शहर के मुबारकगंज निवासी सरयू साह का बेटा था. अपराधियों ने शिवशंकर की कनपटी में गोली मारी है. […]
जानकारी के अनुसार, वह विवाह व अन्य कार्यक्रमों में खाना बनाने का काम करता था. घटना से एक घंटा पहले घनसा पहाड़ी पर शिवशंकर के साथ दो लोग भी थे. तीनों पहाड़ी पर शराब पीते हुए देखे गये थे. एक चरवाहे ने बताया कि शराब पीने के दौरान जोर-जोर से चिल्लाने की अावाज आ रही थी. संभवत शराब पीने-पिलाने के दौरान हत्या की गयी है. या हत्या करने के लिए ही मृतक को सुनसान जगह पर लाया गया था. समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटना स्थल पर पंचनामा तैयार कर रही थी. शव नहीं उठाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है