13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

130 किमी की यात्रा कर किये दर्शन

चेनारी : प्रसिद्ध गुप्ता धाम में सावन की चौथी सोमवारी को रिमझिम बारिश में भींगते हुए करीब 80 हजार श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में जाकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. हजारों कांवरिया बक्सर से गंगा जल लेकर 130 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके सोमवार को गुप्ता धाम पहुंचे. भगवान शिव का जलाभिषेक करते हुए हर-हर […]

चेनारी : प्रसिद्ध गुप्ता धाम में सावन की चौथी सोमवारी को रिमझिम बारिश में भींगते हुए करीब 80 हजार श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में जाकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. हजारों कांवरिया बक्सर से गंगा जल लेकर 130 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके सोमवार को गुप्ता धाम पहुंचे. भगवान शिव का जलाभिषेक करते हुए हर-हर महादेव का जयघोष करते रहे.
सोमवार को अहले सुबह में करीब चार बजे से ही पहाड़ी क्षेत्रों में झमाझम बारिश होने के कारण आठ बजे तक सभी पहाड़ी नदियां व नाले उफनने लगे थे. आलम यह था कि गुप्ता धाम में जलाभिषेक करके अपने-अपने घर लौटने वाले भक्तजन भी नदी व नालों में अधिक पानी के बहाव को देखते हुए जा नहीं सके. गुप्ता धाम में पहुंचे श्रद्धालुओं को भारी बारिश होने से काफी परेशानी हुई. श्रद्धालुओं के विश्राम करने की कोई व्यवस्था नहीं थी. जंगल में भी श्रद्धालु प्लास्टिक बिछाकर नदी व नाले का पानी कम होने का इंतजार कर रहे थे. गुप्ता धाम की सभी धर्मशालाओं में तिल रखने की जगह शेष नहीं बची थी.
गाजीपुर जिले की जमानिया से आये विनोद कुमार व विजेंद्र जायसवाल ने बताया कि गुप्ता धाम की यात्रा कष्टकारी रही, लेकिन भगवान शिव की कृपा से उनका दर्शन हो गया. उन्होंने कहा कि गुप्ता धाम में स्वास्थ्य विभाग की टीम होनी चाहिए थी. यात्री शेड व धर्मशाला भी नहीं है. गुप्ता धाम विकास कमेटी के अध्यक्ष गोपाल सिंह खरवार ने बताया कि सावन की चौथी सोमवारी को अप्रत्याशित संख्या में श्रद्धालु आ गये. कांवरियों के पांव लहूलुहान हो गये थे.
गुप्ता धाम विकास समिति के सदस्यों ने ऐसे कांवरियों को विशेष व्यवस्था मुहैया करायी. पुरानी पंचायत के मुखिया राजवंश पासवान ने कहा कि सावन के पवित्र महीने में गुप्ता धाम में लाखों लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वहां पर प्रशासनिक अधिकारियों की व्यवस्था नहीं होने से कांवरियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.
इंद्रपुरी – डेहरी से सात किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित गौडैला पहाड़ी के ऊंची शिखर पर बैठे गौडैला महादेव के जलाभिषेक व दर्शन के लिए शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. पहाड़ी पर सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.
मंदिर कमेटी के कार्यकर्ता त्यागी बाबा ने बताया कि दूर-दराज से आये श्रद्धालुओं का दर्शन पूजन का ख्याल रखा गया है. मंदिर के पुजारी रामस्नेही उपाध्याय ने बताया कि सावन महीना में गौडैला महादेव शिवलिंग पर जल चढ़ाने से भगवान शिव के साथ मां गौरी भी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती है. डेहरी से आये शिवभक्त मुनमुन पांडेय, धनंजय पांडेय, निमेष शुक्ला, गुड्डु पांडेय ने जलाभिषेक किया.
नोखा -शिव मंदिरों में पूजन के लिये भीड़ उमड़ पड़ी. काली मंदिर स्थित शिव मंदिर, पटेल नगर शिव मंदिर, बराव बजार, मेयारी बजार, नोनसारी, तेनुया गांव पहाड़ पर स्थित शिव मंदिर सहित प्रखंड के सभी गांवों में गाने बजाने के साथ मंदिरों को सजाया गया. मंदिर कमेटी द्वारा भीड़ को देखते हुए पूजन की विशेष व्यवस्था की गयी थी.
करगहर- सभी शिवालयो मे श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गयी. मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखी गयी.
बिक्रमगंज – शहर के सासाराम रोड में स्थित शिवालय के अलावा सभी प्रचीन मंदिरों में लोगों की भीड़ लगी रही.
दिनारा -प्रखंड के भलुनीधाम, दिनारा, नटवार सहित अन्य शिवालयों में बोल-बम एवं हर-हर महादेव के जयघोष गूंजता रहा.
काराकाट – क्षेत्र के शिवालयों में सुबह से ही शिव भक्तों ने कतार लगी रही.
सूर्यपुरा – मुख्य बाजार स्थित अतिप्रचीन बाबा बंगाल नाथ मंदिर, सुघर बाबा शिव मंदिर में, बारून शिव मंदिर, खरोज कुटिया, सूर्यपुरा के मौनी बाबा के कुटिया, सहित दर्जनों शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें