बिजली आपूर्ति बाधित होने से उपभोक्ताओं में रोष

तिलौथू : प्रखंड के सरैया गांव में करीब एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति में भारी कटौती का सिलसिला जारी है खासकर रात में बिजली की कटौती से उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है. उपभोक्ता अवधेश कुमार, मोहसिन कादरी, राकेश कुमार, नवाब आलम, डाॅ शाहीन आदि ने कहा कि बिजली की लगातार कटौती से जहां लाइट की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 9:27 AM

तिलौथू : प्रखंड के सरैया गांव में करीब एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति में भारी कटौती का सिलसिला जारी है खासकर रात में बिजली की कटौती से उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है. उपभोक्ता अवधेश कुमार, मोहसिन कादरी, राकेश कुमार, नवाब आलम, डाॅ शाहीन आदि ने कहा कि बिजली की लगातार कटौती से जहां लाइट की समस्या उत्पन्न हो गयी है. वहीं, मेन टाइम में बिजली कटने से बच्चों की पढ़ाइ बाधित हो रही है.

उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि बिजली कटने के बाद पावर सब स्टेशन के कर्मचारी कभी फोन नहीं उठाते रात के 10 बजते ही बत्ती गुल हो जाती है. फिर सुबह में बिजली आती भी है, तो आंख मिचौली का सिलसिला शुरू हो जाता है. वही, हाल अधिकारियों का भी है. ग्राहकों का कहना है कि विभाग के अधिकारी लगातार बिजली चोरी की एफआइआर दर्ज करने में जितनी तत्परता दिखाते हैं.

वहीं, बिजली आपूर्ति को ले कर उतने ही उदासीन हैं. इस सिलसिले में एसडीओ बिजली राकेश प्रभाकर से बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि 11 हजार वोल्ट के तारों में पेड़ों के सटने व इंसुलेटर पंक्चर होने का कारण सरैया की बिजली बाधित लगातार फॉल्ट तलाश किया जा रहा है. मरम्मत होते ही आपूर्ति नियमित हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version