दुर्घटना में ऑटो सवार सात घायल

फोरलेन पर बुढ़न मोड़ के पास हुई घटना सभी घायल मां मुंडेश्वरी का दर्शन कर लौट रहे थे तिलौथू सासाराम नगर : दरिगांव थाना क्षेत्र के बुढ़न मोड़ समीप फोरलेन सड़क पर अनियंत्रित होकर दो आॅटो सड़क पर पलट गया. इसमें सात लोग तरह घायल हो गये. घायल में चार महिलाएं भी शामिल है. सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 11:36 AM
फोरलेन पर बुढ़न मोड़ के पास हुई घटना
सभी घायल मां मुंडेश्वरी का दर्शन कर लौट रहे थे तिलौथू
सासाराम नगर : दरिगांव थाना क्षेत्र के बुढ़न मोड़ समीप फोरलेन सड़क पर अनियंत्रित होकर दो आॅटो सड़क पर पलट गया. इसमें सात लोग तरह घायल हो गये. घायल में चार महिलाएं भी शामिल है. सभी घायलों को इलाज के लिए एनएचएआइ कि एंबुलेंस सदर अस्पताल ले आयी.
घायलों में सूर्यवंश सिंह (35), लाखो कुमारी (20), मालती देवी (30), इंदू देवी (40) सभी गांव पतलुका तिलौथू व रणजीत सिंह (38), सचनी देवी (60), कलावती देवी (40) सभी गांव बाबुगंज थाना तिलौथू के निवासी है. दोनों गांव के करीब दो दर्जन महिला पुरुष दो ऑटो में सवार हो मुंडेश्वरी धाम से दर्शन कर वापस गांव लौट रहे थे. दोनों ऑटो तेज गति में था.
तभी बुढ़न मोड़ पर एक बोलेरो लेन में घुसा. उससे बचने के लिए दोनों आॅटो आपस में टकरा कर पलट गया. संयोग अच्छा था कि पीछे से कोई वाहन नहीं आ रहा था. नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना तेज गति के कारण हुई है. सभी घायलों का इलाज करा दिया गया. सभी घायल खतरा से बाहर है. हालांकि, घायलों में तीन लोगों को गंभीर चोट है.

Next Article

Exit mobile version