ओडीएफ घोषित होने के बाद भी लोगों की आदत में नहीं हो रहा सुधार

अकोढ़ीगोला . आेडीएफ घोषित हाेने के बाद भी प्रखंड के लोगों की आदत में सुधार नहीं हुआ है. घर घर में शौचालय बनने के बाद भी लोग खुले में शौच करने की आदत से बाज नहीं आ रहे है. वहीं, प्रखंड स्तर पर खुले में शौच करने वालों को पकड़ने के लिये गठित टीम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 9:10 AM
अकोढ़ीगोला . आेडीएफ घोषित हाेने के बाद भी प्रखंड के लोगों की आदत में सुधार नहीं हुआ है. घर घर में शौचालय बनने के बाद भी लोग खुले में शौच करने की आदत से बाज नहीं आ रहे है.
वहीं, प्रखंड स्तर पर खुले में शौच करने वालों को पकड़ने के लिये गठित टीम के सक्रिय नहीं रहने से हालत बद से बदतर हो गया है. धरहरा पंचायत के शेरपुर व अकोढी गांव जाने वाली सड़क के दोनों किनारा शौच से पटा हुआ है. प्रखण्ड के तकरीबन गावों की सड़कों का यही हाल है. ओडीएफ कर्मियो के दबाव में कुछ दिन गाव की सड़कें साफ सुथरी व शौच मुक्त दिखा . लेकिन फिर हालात जस के तस है.
पंचायतो को ओडीएफ घोषित कराने तक पंचायतो की सड़कें साफ सुथरी नजर आ रही थी. निगरानी टीमे सुबह व शाम सड़कों के किनारे गश्त करते दिखती थी. जैसे-जैसे पंचायतो को ओडीएफ घोषित किया गया. निगरानी टीम ने काम करना बंद कर दिया. नतीजन लोगों ने खुले में शौच करना शुरू कर दिया. रात की बात कौन कहे अब दिन के उजाले में भी लोग सड़कों के किनारे शौच करते नजर आ रहे है. इस संबंध में बीडीओ ने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.

Next Article

Exit mobile version