पेपरलेस होंगे आंगनबाड़ी केंद्र ऑनलाइन होगी मॉनीटरिंग

कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर(कैश) के तहत किया जाएगा काम सीडीपीओ व पर्यवेक्षिका ऑनलाइन केंद्रों की करेंगी मॉनीटरिंग सासाराम शहर : जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को पेपरलेस बनाया जाएगा. इसके लिए एंड्रायड मोबाइल पर कैश सॉफ्टवेयर एप लोड कर सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया है. साथ ही सीडीपीओ एवं पर्यवेक्षिकाओं के मोबाइल पर आंगन सॉफ्टवेयर एप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 9:12 AM
कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर(कैश) के तहत किया जाएगा काम
सीडीपीओ व पर्यवेक्षिका ऑनलाइन केंद्रों की करेंगी मॉनीटरिंग
सासाराम शहर : जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को पेपरलेस बनाया जाएगा. इसके लिए एंड्रायड मोबाइल पर कैश सॉफ्टवेयर एप लोड कर सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया है. साथ ही सीडीपीओ एवं पर्यवेक्षिकाओं के मोबाइल पर आंगन सॉफ्टवेयर एप लोड कर उसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उससे सीडीपीओ व पर्यवेक्षिका ऑनलाइन केंद्रों की मॉनीटरिंग करेंगी.
डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत आइसीडीएस की पूरी प्रक्रिया को अब ऑनलाइन किया जा रहा है. गौरतलब है कि पूर्व में आंगनबाड़ी केंद्रों पर 11 रजिस्टर में केंद्र संचालन की पूरी प्रक्रिया नोट की जाती थी. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए आंगनबाड़ी सेविका कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (कैश) पर पूरी प्रक्रिया को लोड कर उसे सीडीपीओ व पर्यवेक्षिकाओं को आंगन सॉफ्टवेयर पर देगी.
सीडीपीओ व पर्यवेक्षिका जीओ टैगिग के माध्यम से इंरोलमेंट विभाग को देकर रिपोर्टिंग करेगी. आंगनबाड़ी केंद्रों के कैश एप्लीकेशन पर सेविका बच्चों की उपस्थिति, भोजन, गर्भवती माता व उसके पोषाहार राशन, धातृ महिला को दिए जाने वाले लाभ, बच्चों को पोशाक योजना आदि की जानकारी दी जायेगी. सीडीपीओ व पर्यवेक्षिका मॉनीटरिंग कर कहीं गड़बड़ी रहने पर उसकी जांच कर आंगन एप्लीकेशन के माध्यम से विभाग को रिपोर्टिंग करेगी.

Next Article

Exit mobile version