बीडीसी ने किया ओडीएफ का बहिष्कार
काराकाट़ : उच्च विद्यालय, बुढ़वल के खेल के मैदान में आयोजित ओडीएफ सम्मान समारोह का बहिष्कार काराकाट प्रखंड के बीडीसी ने किया. बीडीसी का कहना था कि सम्मान समारोह में बीडीसी द्वारा किये गये ओडीएफ कार्य को दरकिनार कर अपमानित करने का कार्य किया गया. एक भी बीडीसी को सम्मान नहीं दिया गया, जबकि बिना […]
काराकाट़ : उच्च विद्यालय, बुढ़वल के खेल के मैदान में आयोजित ओडीएफ सम्मान समारोह का बहिष्कार काराकाट प्रखंड के बीडीसी ने किया. बीडीसी का कहना था कि सम्मान समारोह में बीडीसी द्वारा किये गये ओडीएफ कार्य को दरकिनार कर अपमानित करने का कार्य किया गया. एक भी बीडीसी को सम्मान नहीं दिया गया, जबकि बिना कार्य किये लोगों को सम्मानित किया गया. सभी बीडीसी कार्यक्रम के बीच से उठकर चले गये.