विभिन्न थाना क्षेत्रों से 58 आरोपित गिरफ्तार, दो के घर हुई कुर्की
सासाराम नगर : जिले में समकालीन अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र से 58 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि 41 वारंटी का निबटारा किया गया. शराब बिक्री के विरुद्ध अभियान में 30 लीटर महुआ शराब व दो आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की गयी. 15 अगस्त […]
सासाराम नगर : जिले में समकालीन अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र से 58 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि 41 वारंटी का निबटारा किया गया. शराब बिक्री के विरुद्ध अभियान में 30 लीटर महुआ शराब व दो आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की गयी. 15 अगस्त को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष नजर रखी जा रही है. सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में विरोध सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. शराब बिक्री, ओवरलोडेड पत्थर व बालू खनन का मामला जिस थाना क्षेत्र में मामला सामने आयेगा. उस थानाध्यक्ष के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी.