एबीआर के बच्चों ने निकाली स्वच्छता रैली

सासाराम ऑफिस. अगस्त क्रांति के मौके पर एबीआर फाउंडेशन स्कूल के बच्चों ने स्वच्छता रैली निकाल आस पड़ोस के गांव वालों को जश्न-ए-आजादी कार्यक्रम की जानकारी दी. बच्चे बैनर पोस्टर से लैस थे. उनकी हाथों में स्वच्छता के नारों वाली पट्टियां थी. बच्चों ने बगल के गांव उचितपुर की गलियों में घुम-घुम कर लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 8:41 AM
सासाराम ऑफिस. अगस्त क्रांति के मौके पर एबीआर फाउंडेशन स्कूल के बच्चों ने स्वच्छता रैली निकाल आस पड़ोस के गांव वालों को जश्न-ए-आजादी कार्यक्रम की जानकारी दी. बच्चे बैनर पोस्टर से लैस थे.
उनकी हाथों में स्वच्छता के नारों वाली पट्टियां थी. बच्चों ने बगल के गांव उचितपुर की गलियों में घुम-घुम कर लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया. बच्चों ने गांववालों को खुले में शौच मुक्त गांव के फायदे से अवगत कराया. रैली में शामिल आकांक्षा, संस्कृति, अनुराधा, साक्षी, निहारिका, नीता, रौशनी, सौम्या, सिवानी, सकुंतला आदि छात्राओं ने शिक्षक नंदलाल शाही के निर्देशन में एक कदम स्वच्छता की ओर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया. बच्चों ने रैली के दौरान बैजला गांव में स्वच्छता मतदान कार्यक्रम भी किया.
इसमें शामिल सत्यम, मनीष, अमरजीत, अनीष, शुभम, शिवम, अभिषेक आदि छात्रों ने गांव वालों से स्वच्छता मतदान कराया और सफाई के प्रति जागरूक किया. विद्यालय के सचिव पृथ्वीपाल सिंह ने कहा कि स्वच्छ तन में ही स्वच्छ मन का वास होता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में लखन लाल सिंह, राजीव रंजन, ज्ञानेश्वर नाथ, सुधाकर आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version