अब खुले में शौच नहीं, शौचालय का नित्यदिन इस्तेमाल जरूरी
जागरूकता. क्रांति दिवस पर प्रशासन की तरफ से निकली स्वच्छता पदयात्रा अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी सहित हजारों छात्र-छात्राएं रहे शामिल सासाराम सदर : अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन ने बुधवार को स्वच्छता पदयात्रा निकाली. इसमें हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं सहित संबंधित अधिकारी व समाजसेवी ने भाग लिया. डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने […]
जागरूकता. क्रांति दिवस पर प्रशासन की तरफ से निकली स्वच्छता पदयात्रा
अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी सहित हजारों छात्र-छात्राएं रहे शामिल
सासाराम सदर : अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन ने बुधवार को स्वच्छता पदयात्रा निकाली. इसमें हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं सहित संबंधित अधिकारी व समाजसेवी ने भाग लिया.
डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने स्वच्छता का झंडी दिखा कर पदयात्रा का शुभारंभ किया. इसमें मौके पर पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो, ओएसडी ज्ञानेंद्र कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, डेहरी अनुमंडल पंकज पटेल, उप निर्वाचन पदाधिकारी देवब्रत मिश्र, सदर प्रखंड प्रमुख राम कुमारी देवी, डेहरी प्रखंड प्रमुख पूनम सिंह सहित आदि अधिकारी उपस्थित थे. पदयात्रा में शामिल छात्र-छात्राएं व समाजसेवियों ने स्वच्छता से संबंधित कई नारे लगाये. हर घर का नारा है, गंदगी को दूर भगाना है.
खुले में ना शौच करेंगे, नित्यदिन शौचालय का प्रयोग करेंगे. घर में शौचालय नहीं रहना शर्म की बात है आदि नारे लगाये. पदयात्रा जमुहार से कंचनपुर, बासा सहित अन्य विभिन्न गांवों के गलियों में किया गया.
पदयात्रा रैली के माध्यम से छात्र-छात्राएं व समाजसेवियों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और हर घर में शौचालय का निर्माण कर उसका नित्यदिन प्रयोग करने के लिए अपील की. वहीं, डीएम ने बताया कि किसी हाल में जिले को खुले में शौच से मुक्त करना है. इसके लिए सभी जिलेवासी को एक होकर इस अभियान भाग लेना चाहिए. ऐसे इस अभियान में हर किसी का सहयोग मिला है. पुरुष के साथ-साथ जिले के महिलाओं की भी अहम भूमिका रही है. लोगों में जागरूकता को देखते हुए उम्मीद है कि शीघ्र ही जिले को खुले में शौच से निजात मिल जायेगी.