भगवान श्रीकृष्ण की छठी पर लगा भंडारा
सदर प्रखंड के लेवड़ा गांव में आयेाजित हुआ कार्यक्रम सासाराम नगर : सदर प्रखंड के लेवड़ा गांव के मेघड़ापुरी हनुमान मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की छठी मनायी गयी. इस अवसर पर मंदिरों को सजा कर भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण की अर्चना की. साथ ही महिलाओं ने भगवान श्रीकृष्ण की सोहर गाकर खुशी मनायी व सांस्कृतिक […]
सदर प्रखंड के लेवड़ा गांव में आयेाजित हुआ कार्यक्रम
सासाराम नगर : सदर प्रखंड के लेवड़ा गांव के मेघड़ापुरी हनुमान मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की छठी मनायी गयी. इस अवसर पर मंदिरों को सजा कर भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण की अर्चना की.
साथ ही महिलाओं ने भगवान श्रीकृष्ण की सोहर गाकर खुशी मनायी व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भंडारे का अायोजना किया गया. इसका नेतृत्व श्री पंचदशनाम नागा संन्याशी बाबा बैधनाथ गिरि उर्फ नागा बाबा के तत्वावधान में किया गया. नागा बाबा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की छठी पर भंडारे का अायोजन किया जाता है.
इसमें दूर-दराज से कई गांव के लोग प्रसाद ग्रहण करते है. कलाकार में बसावन भारती, अमित कुमार यादव, केशव भारती, मनोज पासवान सहित कई कलाकारों ने अपनी कला का जलाव दिखाया. इसको सफल बनाने में हरिहर सिंह, अंजनी कुमार श्रीवास्तव, भोला प्रसाद मेहता, राज नारायण, वीरेंद्र सिंह, साधु सिंह आदि उपस्थित थे.