बाढ़पीड़ितों को भेजी जायेगी राहत सामग्री
भाजपा नेताओं ने बैठक कर लिया निर्णय शिवसागर : प्रखंड स्थित भाजपा कार्यालय में मंगलवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष लालमोहन राम ने की व संचालन युवा नेता नवीन सिंह ने किया. सम्मेलन में पार्टी के विस्तार को लेकर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि पंचायत स्तर पर व्यापक रूप से पार्टी […]
भाजपा नेताओं ने बैठक कर लिया निर्णय
शिवसागर : प्रखंड स्थित भाजपा कार्यालय में मंगलवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष लालमोहन राम ने की व संचालन युवा नेता नवीन सिंह ने किया.
सम्मेलन में पार्टी के विस्तार को लेकर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि पंचायत स्तर पर व्यापक रूप से पार्टी का विस्तार करने की जरूरत है. इससे पार्टी की जमीन ताकत मजबूत होगी. इससे सरकार के कार्यों व नीतियों के जनता तक आसानी से पहुंचा सके. वहीं, युवा नेता नवीन सिंह ने कहा कि सूबे में विकास की गंगा बह रही है. सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के अाजमाने तक कार्यकर्ताओं की दायित्व है. उन्होंने कहा कि बिहार के कुछ जिले बाढ़ से प्रभावित है.
बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रखंड में घूम-घूम कर कार्यालय में भिक्षाटन कर बाढ़ पीड़ितों के लिए उचित सामग्री भी खरीदने के लिए मन बना लिये हैं. मौके पर अखिलेश तिवारी, संतोष पांडे, विनोद तिवारी, उदय गुप्ता, विजय चौरसिया, राजेश राम, कृष्णा राम, प्रेम प्रकाश चौबे, चंदन सिंह, अंजन सिंह, छोटू सिंह आदि लोग उपस्थित थे.