अब साल भर जमा होंगे नये राशन कार्ड के आवेदन

सामान्य प्रशासन विभाग को जारी किया गया निर्देश सासाराम शहर : नया राशन कार्ड नहीं बन पाया है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. राशन कार्ड बनाने के लिए अब पूरे साल आवेदन लिये जायेंगे. इसके लिए प्रदेश सरकार ने सामान्य प्रशासन विभाग को निर्देश जारी किया है. जिले में हर जरूरतमंद लोगों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 3:40 AM

सामान्य प्रशासन विभाग को जारी किया गया निर्देश

सासाराम शहर : नया राशन कार्ड नहीं बन पाया है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. राशन कार्ड बनाने के लिए अब पूरे साल आवेदन लिये जायेंगे. इसके लिए प्रदेश सरकार ने सामान्य प्रशासन विभाग को निर्देश जारी किया है.
जिले में हर जरूरतमंद लोगों का राशन कार्ड बनेगा. राशन कार्ड बनाने के लिए लाभुक को अनुमंडल के आरटीपीएस काउंटर पर अपना आवेदन जमा करना होगा. इसके बाद आवेदन की जांच व सत्यता के लिए विभाग संबंधित प्रखंड के बीडीओ को भेजा जायेगा. जांच के बाद इसे फिर मुख्यालय को भेजा जायेगा, इसमें यह लिखा हुआ होगा कि आवेदक का कोई राशन कार्ड नहीं है. जांच के दौरान यह कही से पता चलता है कि आवेदक का राशन कार्ड है, तो उस आवेदन को रद्द कर दिया जायेगा.
मजिस्ट्रेट का देना होगा शपथपत्र
राशन कार्ड का आवेदन करने के पहले मजिस्ट्रेट से शपथ पत्र लेना होगा. इसके बिना आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. शपथ पत्र बनवाते समय इस बात का ध्यान देना होगा कि जो भी जानकारी दी जा रही है वह पूरी तरह से सही और सत्य है.
आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन देने की प्रक्रिया पूरी तरह से सरल है. जिले में तीन अनुमंडल हैं, जहां के आरटीपीएस काउंटर पर लाभुक आवेदन जमा कर सकते हैं.
आवदेन में चार तरह के कागजात देने होंगे
आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक खाते की छायाप्रति, आवासीय प्रमाण पत्र, पूरे परिवार का तीन फोटोग्राफ देना होगा़ आवेदन के समय ध्यान रखना होगा कि आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे. त्रुटि रहने पर आवेदन को रद्द कर दिया जायेगा.
जमा हो रहे आवेदन
नये राशन कार्ड बनाने के लिए जिले के तीनों अनुमंडल के आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति राशन कार्ड से वंचित नहीं रहेगा.
अशोक कुमार गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, रोहतास

Next Article

Exit mobile version