इस साल दो सितंबर को पड़ रहा यह व्रत
सासाराम शहर : भाद्रपद के शुक्ल पक्ष के दिन पद्मा एकादशी यानी कर्मा-धर्मा का व्रत दो सितंबर को मनाया जायेगा. इस दिन श्रद्धालु भगवान श्रीविष्णु के वामन अवतार की पूजा भी करेंगे. भक्तगण दो सिंतबर को सौभाग्य संयोग व मातंग योग में भगवान की अर्चना करेंगे. पंडित रवींद्र तिवारी ने बताया कि पद्मा एकादशी को ही लोग बोल-चाल की भाषा में कर्मा-धर्मा बोलते है. इस दिन बहनें अपने भाई के आरोग्य के लिए पूजन करती हैं.
इस व्रत को करने से सौभाग्य, सुख आदि की बढ़ोतरी होती है. दो सिंतबर के दिन भगवान का वामना अवतार हुआ था. भगवान की जयंती पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना होगी. पंडित रामेश्वर ओझा ने कहा कि कई मंदिरों में भगवान के वामना अवतार को लेकर विशेष पूजा-अर्चना होती है.
साथ ही भगवान विष्णु को पालकी में बिठाकर पूजन किया जाता है. भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड़ मंदिरों में लगी रहती है. महिला व पुरुष श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ पूजा करते हैं.