profilePicture

जमरोढ़ में सांप के काटने से बाप-बेटे की गयी जान

दिनारा : जमरोढ़ गांव में रविवार की रात सांप काटने से बाप-बेटा की मौत हो गयी. मरनेवालों में सुरेश पासवान (32) व उनका चार वर्षीय बेटा बादल कुमार शामिल है. स्थानीय मुखिया रामू चौधरी ने बताया कि सुरेश पासवान अपने बेटे बादल को लेकर रविवार की रात मच्छड़दानी लगा कर सोया हुआ था. लगभग तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 11:07 AM
दिनारा : जमरोढ़ गांव में रविवार की रात सांप काटने से बाप-बेटा की मौत हो गयी. मरनेवालों में सुरेश पासवान (32) व उनका चार वर्षीय बेटा बादल कुमार शामिल है. स्थानीय मुखिया रामू चौधरी ने बताया कि सुरेश पासवान अपने बेटे बादल को लेकर रविवार की रात मच्छड़दानी लगा कर सोया हुआ था. लगभग तीन बजे रात में दोनों को सांप ने काट लिया. परिजनों ने दोनों को डुमंराव अस्पताल में ले गये.
जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद रूपसागर तथा कई अन्य जगहों पर दिखाया व झाड़ फूंक कराया गया, लेकिन कोई लाभ नहीं मिला. जानकारी के अनुसार सुरेश के चार वर्षीय बेटा बादल का शव जमरोढ में लाया जा चुका है. वहीं सुरेश पासवान के शव को परिजनों द्वारा झाड़-फूंक के लिए करगहर में किसी स्थान पर ले गये हैं.
परिजनों के अनुसार सर्प काटने के चौबीस घंटा बाद तक आदमी जीवित अवस्था में रहता हैं. वहीं सुरेश की भी नाक एवं कान से खून निकलने की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दी गयी हैं. लोग भी उम्मीद कर रहें हैं कि कोई चमत्कार हो और सुरेश बच जाये.

Next Article

Exit mobile version