तटीय इलाकों में रखें नजर
सासाराम सदर : मुख्यमंत्री ने जिले के अधिकारियों से जिले के तटीय इलाके में बाढ़ को लेकर की गयी व्यवस्था व सात निश्चय योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के वरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे थे. उन्होंने जिले के संबंधित अधिकारियों को बाढ़ आपदा प्रबंधक के तहत जिले […]
सासाराम सदर : मुख्यमंत्री ने जिले के अधिकारियों से जिले के तटीय इलाके में बाढ़ को लेकर की गयी व्यवस्था व सात निश्चय योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के वरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे थे. उन्होंने जिले के संबंधित अधिकारियों को बाढ़ आपदा प्रबंधक के तहत जिले के विभिन्न तटिय इलाकों में बाढ़ के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया.
एनडीआरएफ की टीम के साथ बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करने के निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में बाढ़ व प्राकृतिक आपदा की कहर से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे में बाढ़ आपदा के पीड़ितों की सहायता के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना है. हर संभव प्रयास कर मदद करना है.
जिले के संबंधित अधिकारी तटीय इलाके गांव व बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहें. अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे. बाढ़ पीड़ितों के बचाव राहत में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होना चाहिए. नहीं तो संबंधित अधिकारी नपेंगे. वीसी में मुख्यमंत्री के अलावा पुलिस महानिदेशक प्रमोद कुमार ठाकुर व मुख्य सचिव अरविंद कुमार सिंह भी थे.
सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी का लिया जायजा : मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक ने बकरीद पर्व में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी का समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को पर्व को शांति महौल में सम्मापन कराने की निर्देश दिया. उपद्रवियों पर पैनी नजर रखने, कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी, पुलिस जवान संबंधित अपने-अपने क्षेत्राधिकार में तत्पर पर तैनात रहने का निर्देश दिया. विडियोग्राफी व सीसीटीवी से निगरानी करने का भी निर्देश दिया.
चिकित्सा सेवा की भी समीक्षा
मुख्यमंत्री ने जिले में चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया. उन्होंने सिविल सर्जन नवल प्रसाद सिन्हा को सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल व जिले के प्रत्येक पीएचसी में भरपूर मात्रा में दवा का उपलब्धता सहित अस्पताल की अन्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. वही बाढ़ पीड़ितों को चिकित्सा सेवा करने के हमेशा तत्पर रहने का निर्देश दिया.
शिक्षा व्यवस्था सुधार लाने की नसीहत
मुख्यमंत्री ने शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा की . उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हर हाल में शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने सहित जिले के हर स्कूलों में स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्कूलों में व्यवस्था सुधारने के साथ-साथ अनट्रेड शिक्षकों को ट्रेड होने का निर्देश दिया. उन्होने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में कोई लापवाहीं बर्दास्त नहीं की जायेगी. दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
वीसी में अधिकारी रहे मौजूद
जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर, डीआइजी मोहम्मद रहमान, एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, डीडीसी हाशिम खां, अपर समाहर्ता ओम प्रकाश पाल, जिला योजना पदाधिकारी जर्नादन प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन नवल प्रसाद सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र पोद्दार, डीआरडीए निदेशक विनोद कुमार सिंह सहित आदि विभाग के अधिकारी शामिल थे.
हर हाल में प्राप्त करें लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने संचालित सभी विकास योजनाओं की समीक्षा की समीक्षा के दौरान उन्होंने विशेष रूप से सात निश्चय योजना पर फोकस करते हुये कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हर हाल में योजना का लक्ष्य निर्धारित कर समय से पहले पूरा करने का निर्देश दिया. जरूरतमंद स्टूडेंटों को स्डूडेंट क्रेडिट कार्ड से लाभान्वित करने, कौशल विकास योजना, हर घर नल का जल, सड़क गली नाली, बिजली, आदि लक्ष्य निर्धारित से पहले पूरा करने का निर्देश दिया.