13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाप-बेटे की मौत के बाद परिजनों से मिले विधायक

रविवार को आटा चक्की मिल में करेंट लगने से हो गयी थी दोनों की मौत अकोढ़ीगोला : चांदी गांव में बाप-बेटे की मौत की खबर पाकर मंगलवार को स्थानीय विधायक सह राजद राष्ट्रीय प्रवक्ता इलियास हुसैन व जिला पर्षद अध्यक्ष नथुनी पासवान उनके घर मातमपुर्सी करने पहुंचे. विधायक ने परिजनों से कहा कि घटना के […]

रविवार को आटा चक्की मिल में करेंट लगने से हो गयी थी दोनों की मौत
अकोढ़ीगोला : चांदी गांव में बाप-बेटे की मौत की खबर पाकर मंगलवार को स्थानीय विधायक सह राजद राष्ट्रीय प्रवक्ता इलियास हुसैन व जिला पर्षद अध्यक्ष नथुनी पासवान उनके घर मातमपुर्सी करने पहुंचे. विधायक ने परिजनों से कहा कि घटना के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाना जरूरी है. इससे सरकारी सहायता मिलने में सहूलियत होती है.
उन्होंने आश्रितों को सरकारी सहयता दिलाने में यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया. वहीं, दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. गौरतलब है कि रविवार को बिजली के करेंट की चपेट में आने से बाप परशुराम सिंह व बेटा वीरेंद्र सिंह की मौत हो गयी थी.
दोनों अपने आटा चक्की मिल में काम कर रहे थे. बाप-बेटे की मौत के बाद उनके परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव का दाह संस्कार कर दिये थे. जबकि, ऐसी घटनाओं में पुलिस को शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराना होता है.
इस मौके पर राजद प्रदेश महासचिव बुचुल सिंह यादव, प्रखंड अध्यक्ष बेशलाल सिंह, डेहरी प्रखंड अध्यक्ष मनोज गुप्ता, मुखिया सिकंदर सिंह, विधायक प्रतिनिधि अतहर इमाम, पूर्व मुखिया शिवजी साह, नन्हकू यादव, धनजी यादव आदि मौजूद थे. विधायक दरिहट में राजद प्रखंड अध्यक्ष के चचेरे भाई दिना गुप्ता के असामयिक निधन पर उनके घर भी पहुंचकर परिजनों से मिले व सहानुभूति जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें