करगहर प्रखंड प्रमुख की सदस्यता रद्द

गलत जाति प्रमाणपत्र का सहारा लेना पड़ गया महंगा राज्य निर्वाचन आयोग ने की सदस्यता रद्द सासाराम सदर : करगहर प्रखंड प्रमुख की सदस्यता राज्य निर्वाचन आयोग ने रद्द कर दी है. प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी ने पंचायत चुनाव के दौरान जो जाति प्रमाण पत्र दिया था, उसे राज्य निर्वाचन आयोग ने खारिज कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 9:56 AM
गलत जाति प्रमाणपत्र का सहारा लेना पड़ गया महंगा
राज्य निर्वाचन आयोग ने की सदस्यता रद्द
सासाराम सदर : करगहर प्रखंड प्रमुख की सदस्यता राज्य निर्वाचन आयोग ने रद्द कर दी है. प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी ने पंचायत चुनाव के दौरान जो जाति प्रमाण पत्र दिया था, उसे राज्य निर्वाचन आयोग ने खारिज कर दिया है.
राज्य निर्वाचन आयोग ने धनजी नोनिया बनाम गुड़िया देवी वाद संख्या 19/2017 में कहा है कि गुड़िया देवी अनुसूचित जाति के अंतर्गत नट जाति की सदस्य है. जिला प्रशासन के प्रतिवेदन के अनुसार, जितेंद्र नट व गुड़िया देवी भाई-बहन है. जितेंद्र नट के दादा सतुराम हैं, जो नट जाति से संबंध रखते है. जबकि, गुड़िया देवी ने अतिपिछड़ा वर्ग के अंतर्गत गंधर्व जाति के प्रमाणपत्र पर चुनाव लड़ा था. पंचायत आम निर्वाचन 2016 में अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पद पर निर्वाचन वैध नहीं है.
आयोग ने बिहार पंचायत अधिनियम 2006 (यथा संशोधित) धारा 136 (दो) के तहत गुड़िया देवी की सदस्यता को रद्द किया जाता है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस आदेश के बाद यह पद रिक्त माना जायेगा. जिसे नियमानुसार भरने की कार्रवाई की जायेगी. आयोग ने डीएम को गुड़िया का गंधर्व जाति के प्रमाणपत्र को रद्द करने का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version