खुले में शौच को रोकने के लिए टीम का हुआ गठन

बिक्रमगंज कार्यालय. बिक्रमगंज प्रखंड की मानी पंचायत भवन में युवाओं की बैठक बीडीओ शशिकांत शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पंचायत में खुले में शौच को रोकने पर विचार-विमर्श किया गया. बीडीओ ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे मानी पंचयात को ओडीफ घोषित कर दिया गया है. फिर भी कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 10:10 AM
बिक्रमगंज कार्यालय. बिक्रमगंज प्रखंड की मानी पंचायत भवन में युवाओं की बैठक बीडीओ शशिकांत शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पंचायत में खुले में शौच को रोकने पर विचार-विमर्श किया गया. बीडीओ ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे मानी पंचयात को ओडीफ घोषित कर दिया गया है. फिर भी कुछ लोगों द्वारा बाहर में शौच किया जा रहा, जो काफी निंदनीय और दुखद है.
इसे रोकने के लिए युवा वर्ग को आगे आना होगा. ताकि, पंचायत की बदनामी न हो सके. बैठक में खुले में शौच को रोकने के लिए सर्वसम्मति से पूरे पंचायत के लोग मिल कर स्वच्छता समिति का गठन किया गया. इसमें युवाओं को जिम्मेवारी दी गयी. समिति के सदस्यों ने निर्णय लिया कि बाहर में शौच करते हुए पकड़े जाने पर मुंह काला करके पूरे गांव में घुमाया जायेगा. बैठक में शामिल बीडीओ के अलावा सीओ राजीव रंजन, जीविका बीपीएम मनीष कुमार, सीडीपीओ पद्जा जयश्री, स्वस्थ्य प्रबंधक इरफान खान, नोडल पदाधिकारी नंद कुमार, मुखिया अंकित मिश्रा, रामेश्वर चौधरी, साधु यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version