नौ जिलों के 40 बीडीओ को मिला ओडीएफ का गुरुमंत्र

तीन दिवसीय प्रशिक्षण में बतायी जायेगी तकनीकी जानकारी सीवान, जमुई, नवादा पटना, मुंगेर, बक्सर कैमूर, लखीसराय व भागलपुर के बीडीओ हो रहे शामिल सासाराम सदर :जिले में ओडीएफ कार्यक्रम का कार्य अंतिम चरण में है. इस सफलता को देखते हुए दूसरे जिले के अधिकारी भी सक्रिय हो गये है. वह जिले के अधिकारी से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 10:11 AM
तीन दिवसीय प्रशिक्षण में बतायी जायेगी तकनीकी जानकारी
सीवान, जमुई, नवादा पटना, मुंगेर, बक्सर कैमूर, लखीसराय व भागलपुर के बीडीओ हो रहे शामिल
सासाराम सदर :जिले में ओडीएफ कार्यक्रम का कार्य अंतिम चरण में है. इस सफलता को देखते हुए दूसरे जिले के अधिकारी भी सक्रिय हो गये है. वह जिले के अधिकारी से ही ओडीएफ का गुरुमंत्र ले रहे हैं. मंगलवार को कोचस प्रखंड में नौ जिलों के कुल 40 बीडीओ ओडीएफ का गुरुमंत्र (प्रशिक्षण) लिये.
इनमें सीवान, जमुई, भागलपुर, नवादा, पटना, मुंगेर, बक्सर, कैमूर, लखीसराय जिले के बीडीओ शामिल है. यह प्रशिक्षण तीन दिनों तक चलेगा. डीआरडीए निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण में विभिन्न जिलों के कुल 52 बीडीओ को भाग लेना निर्धारित था, लेकिन 40 ही पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में ओडीएफ कार्यों से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी जा रही है.
अधिकारियों ने योजनाबद्ध तरीके से काम करने की तकनीक बतायी जा रही है. हर घर में शौचालय निर्माण कराने से पहले लोगों के नकारात्मक सोच बदले के लिए कई कवायद बताया गया. शौचालय का निर्माण होने से व नहीं होने से क्या-क्या परेशानियां बढ़ सकती है.
खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों आदि बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही इन समस्याओं से निबटने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई. बीडीओ शौचालय के प्रति लोगों को जगरूक करने सहित निर्माण के तौर-तरीके से अवगत हुए. प्रशिक्षण में यूनिसेफ के इंद्रजाल, नोडल पदाधिकारी सह प्रशिक्षण का परियोजना मोहम्मद सज्जाद जाहिर ने ओडीएफ को सफल करने के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. मौके पर कोचस बीडीओ मनोज कुमार, बीइओ विजय नारायण, प्रमुख रामअशिष राम उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version