हटायी जायेगी मछली मंडी सड़क पर नहीं होगा जाम

सासाराम ऑफिस : शहर के वार्ड 12 में स्थित वर्षों से अवैध मछली मंडी को हटाने की नगर पर्षद प्रशासन ने चेतावनी दी. बुधवार को नगर पर्षद की पुलिस ने अवैध मछली मंडी के दुकानदारों को 24 घंटे के अंदर दुकान हटाने की चेतावनी दी. इस संबंध में नप कर्मचारी पप्पू कुमार ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 10:00 AM
सासाराम ऑफिस : शहर के वार्ड 12 में स्थित वर्षों से अवैध मछली मंडी को हटाने की नगर पर्षद प्रशासन ने चेतावनी दी. बुधवार को नगर पर्षद की पुलिस ने अवैध मछली मंडी के दुकानदारों को 24 घंटे के अंदर दुकान हटाने की चेतावनी दी. इस संबंध में नप कर्मचारी पप्पू कुमार ने बताया कि रौजा-अस्पताल रोड में अवैध मछली मंडी के दुकानदारों को 24 घंटे का समय दुकान हटाने के लिए दिया गया है. इसके बाद कार्रवाई की जायेगी. कुछ ठेला व खोमचा वालों को वहां से हटाया गया है.
गौरतलब है कि अवैध मछली मंडी को हटाने के लिए कई लोग नगर पर्षद से गुहार लगा थक चुके हैं. राजेश कुमार, धनंजय प्रसाद, ज्योति सिंह, कमलेश कुमार आदि ने कहा कि वर्षों से मंडी को हटाने के लिए नगर पर्षद से कहा जा रहा है. हमें विश्वास नहीं हो रहा कि कल मंडी हट जायेगी. देखना है कि नगर पर्षद कैसी कार्रवाई करती है? लोगों की सोच बेजा नहीं है.
मछली मंडी के कारण इस सड़क पर सुबह सात बजे से देर शाम तक जाम लगा रहता है. मछली की बदबू से लोग इस रास्ते नाक पर रूमाल रख कर आवागमन करते हैं. मंडी के सामने बैंक होने से वाहनों का जमावड़ा भी लगता है. खैर देर आयद दूरूस्त आयद के तर्ज पर अगर नगर पर्षद कार्रवाई करती है, तो लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.