अब नगर पर्षद के इओ कार्यालय में होगी तालाबंदी : उपमुख्य पार्षद

सासाराम कार्यालय : अब नगर पर्षद में सीधी कार्रवाई होगी. कार्यपालक पदाधिकारी के संबंध में सरकार व विभाग कोई निर्णय नहीं ले रहा है. कार्यपालक पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों की इज्जत नहीं कर रहे. मुख्य पार्षद को तुम से संबोधित कर रहे हैं. ऐसे में अब आरपार की लड़ाई होगी. उक्त बातें नगर पर्षद के अपने कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 10:02 AM
सासाराम कार्यालय : अब नगर पर्षद में सीधी कार्रवाई होगी. कार्यपालक पदाधिकारी के संबंध में सरकार व विभाग कोई निर्णय नहीं ले रहा है. कार्यपालक पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों की इज्जत नहीं कर रहे. मुख्य पार्षद को तुम से संबोधित कर रहे हैं. ऐसे में अब आरपार की लड़ाई होगी. उक्त बातें नगर पर्षद के अपने कार्यालय में बुधवार को उप मुख्य पार्षद विजय कुमार महतो ने कहीं.
उन्होंने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी को 40 में से 30 पार्षदों ने हटाने का निर्णय लिया है. उक्त निर्णय लिए 20 दिन से अधिक हो गये. सरकार चुप है. विभाग मौन है. जिला प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रही. ऐसे में आंदोलन के अलावा हमलोगों के पास कोई चारा नहीं बच गया है.
उन्होंने कहा कि बैक डेट में चेक काटने की प्रवृत्ति को हम बरदाश्त नहीं करेंगे. शहर की जनता समस्या से त्रस्त है. हमारे पार्षद कार्यपालक के व्यवहार से क्षुब्ध हैं. उन्होंने कहा कि चार दिन के अंदर कार्यपालक पदाधिकारी को हटाने के निर्णय पर कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो कार्यपालक पदाधिकारी के कक्ष में तालाबंदी की जायेगी.
वहीं सशक्त स्थायी समिति के सदस्य वीरेंद्र प्रसाद चौरसिया ने कहा कि 29 अगस्त की घटना की जीतनी निंदा की जाये कम है.
कार्यपालक पदाधिकारी को महिला मुख्य पार्षद का आदर करना चाहिए. अमर्यादित भाषा बरदाश्त से बाहर हो रही है. आंदोलन के सिवा अब कोई रास्ता नहीं बचा है.

Next Article

Exit mobile version