फरार शराब माफिया अनूप सिंह हुआ गिरफ्तार
डेहरी, दरिहट व बाराचट्टी थाने में दर्ज हैं मामले सासाराम नगर : पुलिस की विशेष टीम खुफिया सूचना पर डेहरी पुलिस लाइन के समीप शराब माफिया अनूप सिंह को गिरफ्तार की है. एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि दरिहट निवासी अनूप सिंह एक वर्ष से पुलिस को चकमा दे रहा था. इसके विरुद्ध गया […]
डेहरी, दरिहट व बाराचट्टी थाने में दर्ज हैं मामले
सासाराम नगर : पुलिस की विशेष टीम खुफिया सूचना पर डेहरी पुलिस लाइन के समीप शराब माफिया अनूप सिंह को गिरफ्तार की है. एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि दरिहट निवासी अनूप सिंह एक वर्ष से पुलिस को चकमा दे रहा था.
इसके विरुद्ध गया के बाराचट्टी थाना, डेहरी थाना व दरिहट थाने में शराब व जानलेवा हमला करने के कई मामले दर्ज है. प्रदेश में शराबबंदी के बाद यह अपने लोगों के साथ सिंडिकेट बना शराब का धंधा बड़े पैमाने पर कर रहा था.
27 नवंबर 2016 को बाराचट्टी थाने की पुलिस शराब लदी एक स्वीफ्ट व एक इंडिगो कार पकड़ी थी. इसमें एक चालक बाराचट्टी थाने के भुसौला निवासी राजनाथ सिंह पकड़ा गया था. पूछताछ में चालक ने अनूप सिंह का शराब ढोने की बात स्वीकार की थी. इस मामले में अनूप सिंह के विरुद्ध कांड संख्या 489/16 दर्ज किया गया था.
इसके बाद सात मई को अपने गांव दरिहट के एक दलित युवक पर जानलेवा हमला किया था. युवक कि लंबी इलाज के बाद जान बची थी. 23 मई, 2016 को डेहरी थाने की पुलिस अनूप सिंह का पाली रोड में पीछा की. अनूप सूमो गोल्ड गाड़ी में अपने साथियों के साथ शराब की खेप लेकर डेहरी पहुंचा था.
पुलिस से घिरते देख अनूप गाड़ी खड़ा कर साथियों संग भाग निकला. तलाशी के दौरान वाहन से 50 बोतल अंगरेजी शराब व भिन्न-भिन्न तरह के छह नंबर प्लेट बरामद किया गया. पूछताछ में पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है. अभी कई और गिरफ्तारी हो सकती है.