दिन भर पानी के लिए तरस रहे शहरवासी, काम हो रहा प्रभावित

पीएचइडी के कर्मचारी नहीं कर रहे सहयोग बारिश के कारण गड्ढों में भर जा रहा पानी सासाराम कार्यालय : पिछले चार दिन से मरम्मत के लिए पूरे शहर की जलापूर्ति दिन में बंद कर दी जा रही है. रात के समय में पानी की आपूर्ति होने से अधिकतर लोग जो शहर में जगह-जगह लगे नल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 12:40 PM
पीएचइडी के कर्मचारी नहीं कर रहे सहयोग
बारिश के कारण गड्ढों में भर जा रहा पानी
सासाराम कार्यालय : पिछले चार दिन से मरम्मत के लिए पूरे शहर की जलापूर्ति दिन में बंद कर दी जा रही है. रात के समय में पानी की आपूर्ति होने से अधिकतर लोग जो शहर में जगह-जगह लगे नल से पानी भरते थे उनको दिक्कत हो रही है.
घरों में खाना बनाना भी मुश्किल हो जा रहा है. लोगों को कहना है कि मरम्मत का काम बारिश में ऐसे समय में शुरू हुआ है जब पाइप खोलने के बाद बारिश होने पर गड्ढे में पानी भर जा रहा है, जिससे मरम्मत का कार्य भी बाधित हो जा रहा है.
दिन भर का काम बेजा जा रहा है और लोग परेशान हो रहे है सो अलग. गौरतलब है कि पीएचइडी की जलापूर्ति से जुड़े विभाग को सरकार ने नगर पर्षद से जोड़ दिया है.
नगर पर्षद से जुड़ने के बाद से पीएचइडी के पुराने कर्मचारी लगभग काम करना बंद कर दिये हैं. उनकी मांग है कि हमें अपने पुराने विभाग में ही रहने दिया जाये. इसके कारण नये लोगों से नगर पर्षद को काम कराना पड़ रहा है. नये लोगों को अनुभव नहीं होने के कारण उनके कार्य में गति नहीं आ रही है. इसका खामियाजा शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version