बीमार पशुओं का 24 घंटे में होगा इलाज

अनुमंडलीय पशु चिकित्सालय का उद्घाटन सासाराम सदर : जिले के पशुपालकों के लिए खबर अच्छी है. अब जिले में 24 घटों में बीमार पशुओं का इलाज होगा. हर दिन अनुमंडलीय पशु चिकित्सालय में बीमार पशुओं के इलाज के लिए चिकित्सक व कर्मचारी तत्पर रहेंगे. इस 24 घंटे पशु चिकित्सा सेवा का शुरुआत शुक्रवार को शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 12:41 PM
अनुमंडलीय पशु चिकित्सालय का उद्घाटन
सासाराम सदर : जिले के पशुपालकों के लिए खबर अच्छी है. अब जिले में 24 घटों में बीमार पशुओं का इलाज होगा. हर दिन अनुमंडलीय पशु चिकित्सालय में बीमार पशुओं के इलाज के लिए चिकित्सक व कर्मचारी तत्पर रहेंगे.
इस 24 घंटे पशु चिकित्सा सेवा का शुरुआत शुक्रवार को शहर के पशुपालन विभाग में किया गया. इसका उद्घाटन भाजपा के जिलाध्यक्ष राधा मोहन पांडेय ने किया. उन्होंने कहा कि बीमार पशुओं के इलाज के लिए पशुपालकों को पशु अस्पताल में अस्पताल के समयानुसार पहुंचना पड़ता था. लेकिन, अब पशुपालकों बीमार पशुओं को संबंधित पशु अस्पताल में इलाज करावा सकते है.
वहीं, कार्यक्रम के संबोधन करते हुए जिला पशुपालन पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि इस चिकित्सालय के साथ-साथ जिले के पशुपालकों आकस्मिक चिकित्सीय सेवा जारी करना है. तकनीक के माध्यम से पशुओं की चिकित्सा होगी. कार्यक्रम में मंगलांद पाठक, कमलेश तिवारी, डॉ अरुण कुमार सिंह, जयंत कुमार, सुरेंद्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार, जाफर शादीक, पशु शल्य चिकित्सक डॉ सुरेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version