घर की इज्जत से बढ़ कर कुछ नहीं
अकबरपुर : रोहतास प्रखंड में धीमी गति से चल रहे ओडीएफ कार्यों को लेकर डेहरी एसडीओ एसडीएम पंकज पटेल के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर समीक्षा बैठक की गयी. इसमें ओडीएफ को तेजी से प्रखंड स्तर पर घोषित करने के लिए बात कहीं गयी. बकनोरा पंचायत में दो वार्डों में शौचालय बनाने […]
अकबरपुर : रोहतास प्रखंड में धीमी गति से चल रहे ओडीएफ कार्यों को लेकर डेहरी एसडीओ एसडीएम पंकज पटेल के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर समीक्षा बैठक की गयी.
इसमें ओडीएफ को तेजी से प्रखंड स्तर पर घोषित करने के लिए बात कहीं गयी. बकनोरा पंचायत में दो वार्डों में शौचालय बनाने में लोगों के आनाकानी करने की शिकायत पर एसडीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ चौपाल लगा कर लोगों को समझाया कि घर की इज्जत से बढ़कर दुनिया में कोई इज्जत नहीं है.
इस लिए आप लोग समाज से जुड़े और शौचालय बनाने में तेजी लाएं, अन्यथा नहीं मानने या नहीं सुनने पर कानूनी कार्रवाई भी अंतिम प्रक्रिया हो सकती है. एसडीएम पंकज पटेल ने अपने निर्देश में अधिकारियों को मुस्तैद रहने को कहा. उन्होंने जल्द ओडीएफ को गति देते हुए मंजिल तक पहुंचाने की बात कहीं. इस अवसर पर प्रेरक विशेष प्रेरक जीविका नोडल पदाधिकारियों से अद्यतन रिपोर्ट मांगी व उसकी जांच कर सहयोग की अपील की.
एसडीओ पंकज पटेल ने बंजारी में कहा कि अब किसी भी हाल में खुले में शौच से आपको बचना होगा इसके लिए आपको अपने घर में सुरक्षित व सेफ्टी शौचालय बनवाना होगा. जल्द इसकी रिपोर्ट प्रेरक विशेष प्रेरक व नोडल पदाधिकारी आप लोग सौंपे, ताकि रोहतास प्रखंड को ओडीएफ प्रखंड घोषित किया जा सके. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शौचालय कंप्लीट होने के बाद सरकार से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि भी आपको आपके खाते में भेज दी जायेगी.
इसके बाद भी अगर कोई खुले में शौच जाते हुए दिखता है, तो निगरानी टीम इसकी सूचना प्रशासन को देगी और आपको पुलिस हिरासत में जाना पड़ेगा. मौके पर बीडीओ अनिल कुमार, सीओ सुगलि सेठ, पीओ बीपीएम विश्वनाथ मिश्रा, मुखिया संघ अध्यक्ष संतोष कुमार भोला, बीइओ राम गति बैठा, उप प्रमुख श्रीकांत कुमार व प्रमुख दिव्या भारती के साथ साथ सैकड़ों जनता मौजूद थी.