आरपीएफ की तत्परता से विदेशियों को मिला ट्रेन में छूटा सामान
गरबा एक्सप्रेस से हावड़ा से कानपुर जा रहे थे बांग्लादेश के दो लोग गया में प्लेटफॉर्म पर उतरे, तभी खुल गयी ट्रेन सासाराम नगर : आरपीएफ की तत्परता से मंगलवार को दो बांग्लादेशी नागरिकों का ट्रेन में छूटा सामान मिला. आरपीएफ निरीक्षक पंकज प्रकाश ने बताया कि बांग्लादेश के ढाका निवासी सैफुल इस्लाम व मौनेरूल […]
गरबा एक्सप्रेस से हावड़ा से कानपुर जा रहे थे बांग्लादेश के दो लोग
गया में प्लेटफॉर्म पर उतरे, तभी खुल गयी ट्रेन
सासाराम नगर : आरपीएफ की तत्परता से मंगलवार को दो बांग्लादेशी नागरिकों का ट्रेन में छूटा सामान मिला. आरपीएफ निरीक्षक पंकज प्रकाश ने बताया कि बांग्लादेश के ढाका निवासी सैफुल इस्लाम व मौनेरूल इस्लाम गरबा एक्सप्रेस में हावड़ा से कानपुर जा रहे थे. गया में ट्रेन पहुंचने पर दोनों विदेशी नागरिक मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए प्लेटफाॅर्म पर उतरे.
इसी दौरान ट्रेन प्लेटफाॅर्म से खुल गयी. इसकी जानकारी उन लोगों ने वहां के आरपीएफ पोस्ट को दिया. तत्काल इसकी सूचना सासाराम भेजी गयी. चुकी, गया के बाद गरबा एक्सप्रेस का ठहराव सासाराम में है. इसकी सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर घनेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम को लगाया गया. जैसे ही प्लेटफाॅर्म पर गाड़ी रुकी कोच संख्या एस पांच से उनका समान बरामद कर इसकी सूचना गया पोस्ट को दी गयी. दोनों नागरिक पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से पहुंचे.
उनके सामने उनके सामानों की जांच की गयी. जिसमें कपड़ा, पासपोर्ट व 15 हजार बंगलादेशी करेंसी पाया गया. समान बरामदगी से संतुष्ट बंगलादेशी नागरिक सैफुल इस्लाम ने टूटी-फुटी हिंदी में कहा जैसा भारत देश के बारे में सुना था, ठीक वैसा ही पाया. समान बरामद करने के लिए आरपीएफ को थैंक्स.