रामनगर गांव के पास का मामला
नोखा : रामनगर गांव के पास स्थित गोला (ब्रोकर) व्यवसायी के गोदाम से चार लाख की गेहूं को चोर चुरा ले गये. प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि थाने में आवेदन देते गोला व्यवसायी आलोक चंद्रा ने कहा कि सोमवार की रात में चोरों ने गोदाम में रखा 180 से 200 गेहूं चोरी कर लिया.
इसकी कीमत लगभग चार लाख रुपये है. चोर छत के सहारे घुसे थे. व्यवसायी ने आवेदन में कहा है कि चोर छत के सहारे गोदाम में धुसे. गोदाम में चौकीदार भरत चौधरी को बंधक बना कर एक कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद ट्रक को लेकर आये. गोदाम को खोल कर ट्रक पर गेहूं भर कर आराम से चलते बने.
गोदाम में रखा एक इनवर्टर, ट्रक का दो चक्का भी चुरा कर लेते गये. चोरों की संख्या करीब 10 की थी. रात्रि प्रहरी भरत चौधरी ने बताया कि चोर हथियार का भय दिखा कर एक कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद ट्रक लेकर आये जो गोदाम के पास ट्रक को खड़ा कर गेहूं के बोरे को भर कर लेते गये. ट्रक पर लोड करने में डेढ़ से दो घंटे का समय लगा. यह गोदाम गांव से दूरी पर है. यहां पर सुनसान है.
इस लिए चोर आराम से घटना को अंजाम देकर चलते बने. पुलिस पेट्रोलिंग पर भी सवाल उठने लगे. डेढ़ से दो घंटे तक ट्रक पर गेहूं को लोड किया गया. इतने समय तक पुलिस एक बार भी नहीं पहुंची. घटना स्थल आरा-सासाराम पथ पर ही है. अगर पुलिस पेट्रोलिंग करती तो यह चोरी नहीं होती या चोर पकड़े जाते. प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इसकी प्राथमिकि दर्ज कर जांच की जा रही है.