शहर में आज हुंकार भरेंगे चिराग पासवान
कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी, पोस्टर व बैनर से पटे बाजार उत्सवी माहौल में स्वागत करने के लिए पार्टी का हरेक सदस्य तैयार सासाराम सदर : शहर में गुरुवार को लोजपा के नेता सह सांसद चिराग पासवान का आगमन होने वाला है. इसके लिए पार्टी ने कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली है. अपने […]
कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी, पोस्टर व बैनर से पटे बाजार
उत्सवी माहौल में स्वागत करने के लिए पार्टी का हरेक सदस्य तैयार
सासाराम सदर : शहर में गुरुवार को लोजपा के नेता सह सांसद चिराग पासवान का आगमन होने वाला है. इसके लिए पार्टी ने कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली है. अपने नेता को स्वागत करने लिए पार्टी के अधिकारियों व सदस्यों में अति उत्साह देखा जा रहा है. उत्सवी महौल में स्वागत के लिए पार्टी के हरेक अधिकारी व सदस्य तैयार है. पार्टी के जिला प्रवक्कता उमेश प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि पार्टी के युवा नेता सह सांसद श्री पावसान शहर में हुंकार भरेंगे. इसके लिए रौजा रोड मुख्य गेट स्थित ओझा टाउन हॉल में कार्यक्रम रखा गया है.
कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी हो चूकी है. उन्होंने बताया कि 11 बजे दिन में कार्यक्रम आयोजित होगा. इसके बाद सांसद 12.30 बजे सक्रिट हाउस में प्रेसवार्ता करेंगे. उन्होंने कहा कि सांसद पटना से वाया आरा, उदवंत नगर, चरपोखरी, पीरो, हसन बाजार, बिक्रमगंज, संझौली, नोखा होते सासाराम पहुचेंगे. इनके स्वागत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा