फोन पर लिया झांसे में, एटीएम से उड़ा लिये 58 हजार रुपये
अकोढ़ीगोला : लोगों की लापरवाही से साइबर क्राइम फल फूल रहा है. साइबर क्राइम के विरुद्ध प्रचार-प्रसार के बाद भी लोग उसके झांसे में आ रहे है. दरिहट के मोहम्मद अली भी इसका शिकार हो गये. गुरुवार को उनके मोबाइल पर 8207492179 नंबर से फोन आया. फोन करनेवाला अपना परिचय पंजाब नेशनल बैंक, डेहरी शाखा […]
अकोढ़ीगोला : लोगों की लापरवाही से साइबर क्राइम फल फूल रहा है. साइबर क्राइम के विरुद्ध प्रचार-प्रसार के बाद भी लोग उसके झांसे में आ रहे है. दरिहट के मोहम्मद अली भी इसका शिकार हो गये. गुरुवार को उनके मोबाइल पर 8207492179 नंबर से फोन आया. फोन करनेवाला अपना परिचय पंजाब नेशनल बैंक, डेहरी शाखा के सतीश कुमार बताया. उसने कहा कि आपके खाता में आधार नंबर को जोड़ना है. आधार नंबर जाने बाद बात बात में एटीएम का नंबर पूछा. उसके बाद उसके खाते में मौजूद राशि के बारे में बताया.
उसने कहा की आपका खाता अपटूडेट हो गया है. आज एटीएम का प्रयोग मत करना. इसके कुछ ही मिनट के बाद मोहम्मद अली के मोबाइल पर 19 हजार रुपये निकालने मैसेज आया. देखते ही देखते उसके खाते से 57999 रुपया निकल चुका था. पीड़ित डेहरी बैंक के शाखा पहुंच कर एटीएम को लॉक करा रहा था तब भी उसके खाते से निकासी हो रही थी. बैंक अधिकारियों ने तत्परता से एटीएम को लॉक किया. उसने बताया कि एटीएम नंबर से चार बार ऑनलाइन खरीदारी की गयी है. वही बैंक अधिकारियों का कहना था कि बैंक किसी कस्टमर से कोई भी कागजात मोबाइल पर नहीं मांगता है. इसकी जानकारी बार-बार दी जाती है. इसके बावजूद लोगों की लापरवाही के कारण साइबर क्राइम का शिकार हो जाते है.